भारतीय मोबाइल इंडस्ट्री का सबसे सस्ता 4G फोन लॉन्च होने से पहले ही काफी चर्चा में है। इस फोन की कीमत संभवतः करीब 5000 रुपये और इसके टॉप वेरियंट की कीमत 7000 रुपये के आसपास हो सकती है। हालांकि अभी कंपनी द्वारा इस कीमत की जानकारी नहीं दी है। अगर यह 7000 रुपये से कम के प्राइस सेगमेंट में आता है तो इस कीमत में आने वाला यह इकलौता फोन नहीं है। इस सेगमेंट में कई अच्छे फोन पहले से मौजूद हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं 7000 रुपये से कम कीमत में आने वाले फोन के बारे में।
सबसे पहले बात जियो फोन नेक्स्ट की करते हैं। जियो का यह अपकमिंग स्मार्टफोन भारत का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन बताया जा रहा है। नई रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन दो वेरियंट में लॉन्च होगा। एक मॉडल करीब 5 हजार रुपये और दूसरा करीब 7000 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि इसकी बुकिंग 500 रुपये में की जा सकती है। इसकी लॉन्चिंग भारत में 10 सितंबर को होगी। अफवाहों पर गौर करें तो रिलायंस जियोफोन नेक्स्ट में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा हो सकता है और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। इसमें 2500mAh की बैटरी भी मिलेगी।
Infinix Smart 5A
Infinix का यह स्मार्टफोन 6,999 रुपये में फ्लिपकार्ट पर से खरीदा जा सकता है। इस फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही इसमें 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज। इस फोन में 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 8+डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
SAMSUNG M01 core
SAMSUNG M01 core को फ्लिपकार्ट से 6848 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम और .32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही इसमें 3000 mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 5.3 इंच का फुलएचजडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा है।
LAVA BEU
लावा के इस स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 6,388 रुपये है। इसमें 6.08 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 4060 mAh की बैटरी और 13+2 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आता है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।
Itel Vision1
Itel का यह स्मार्टफोन 6999 रुपये में आता है। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। 128 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। यह फोन 6.088 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 4000mAh की बैटरी है। इस फोन में बैक पैनल पर 8+0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और सामने की तरफ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
