Reliance Jio का पहला स्मार्टफोन JioPhone Next अब देशभर में कंपनी के ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है। यह सबसे किफायती 4जी स्मार्टफोन माना जाता है। अगर आप 8,000 रुपये से कम में एंड्रॉइड फोन खरीदना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। भारत में यह फोन 4 नवंबर, 2021 को लॉन्च हुआ था। शुरुआत में यह सिर्फ ऑनलाइन मोड से ही खरीदा जा सकता था, लेकिन अब इसे स्टोर से भी खरीदा जा सकता है।

JioPhone Next का Specification- JioPhone Next आपको 5.45-inch HD+ डिस्प्ले देता है। इसका प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 215 है और Android 11 GO के tweaked version Pragati Operating System पर काम करता है। 2GB RAM के साथ 32 GB का स्टोरेज फैसिलिटी है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो बैक में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। बैट्री 3500mAh की है।

कीमत और अन्य फीचर – भारत में यह फोन 6,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी EMI की सुविधा भी देती है। इसके लिए आपको 1999 रुपये का डाउन पेमेंट और 501 रुपये की प्रोसेसिंग फीस चुकानी होगी। 24 और 18 महीने का इंस्टॉलमेंट प्लान है। 24 महीने के प्लान पर हर महीने 300 रुपये का इंस्टॉलमेंट भरना होगा। आपको कुल 9700 रुपये चुकाना होगा।

फोन हिंदी समेत 10 क्षेत्रीय भाषाओं को स्पोर्ट करता है। इसके अलावा 3.5mm का Headphone Jack, WiFi, hotspot, OTG support, automatic software, and security update की भी सुविधा है।


फोन के साथ परेशानी- JioPhone Next फोन की कमी यह है कि इसका 4जी फीचर सिर्फ जियो सिम के साथ काम करेगा। दूसरे नेटवर्क का सिम लगाने पर यह 2जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा।