JioPhone 5G को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार खबरें सामने आ रही हैं। 29 अगस्त, 2022 को Reliance Industries Ltd अपनी 45वीं सालाना आम बैठक का आयोजन कर रही है। इस बैठक में JioPhone 5G को लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद है कि जियोफोन 5जी कंपनी का पहला किफायती 5जी फोन होगा। इस स्मार्टफोन को 10000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। बता दें कि अभी बाजार में 10000 रुपये से कम में 5जी फोन उपलब्ध नहीं है। हालांकि 10 से 15 हजार की रेंज में कई स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने 5जी फोन लॉन्च किए हैं।

JioPhone 5G

बात करें जियोफोन 5जी को टक्कर देने वाले पहले से बाजार में उपलब्ध स्मार्टफोन की तो Redmi, Oppo, iQOO जैसे ब्रैंड्स के पास 15000 रुपये से कम में स्मार्टफोन मौजूद हैं। iQOO Z6 5G स्मार्टफोन को 14,999 रुपये में लिया जा सकता है। वहीं Oppo A74 5G को 14,990 रुपये में ऐमजॉन इंडिया से लेने का मौका है। वहीं Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन को 11,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।