JioHotstar Free Subscription: भारत में OTT सर्विस प्रोवाइडर्स मार्केट में धूम मचाने के इरादे से रिलायंस जियो ने नए JioHotstar ऐप को लॉन्च कर दिया है। इस नए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को JioCinema और Disney+ Hotstar का कॉन्टेन्ट एक जगह मिलेगा। इस नई साझेदारी के साथ अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और International Cricket Council (ICC) टूर्नामेंट जैसे लाइव स्पोर्ट्स इवेंट, टॉप मूवीज और सीरीज सभी एक ऐप में देखने को मिलेंगे।
JioHotstar के तीन महीने के सब्सक्रिप्शन की कीमत 149 रुपये और एक साल के सब्सक्रिप्शन की कीमत 499 रुपये है। हालांकि, ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक पहुंचने के इरादे से कुछ JioFiber प्लान में भी कंपनी जियोहॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन (Jio Hotstar Free Subscription) ऑफर कर रही है।
इन जियोफाइबर प्लान के साथ यूजर्स को JioHotstar सब्सक्रिप्शन के लिए कोई अतिरिक्त अमाउंट देने की जरूरत नहीं होगी। हम आपको बता रहे हैं उन टॉप जियोफाइबर प्लान के बारे में जिनके साथ JioHotstar एक्सेस मुफ्त मिल रहा है। इसके अलावा इन प्लान में आपको दूसरे टॉप OTT ऐप्स जैसे Amazon Prime, Netflix जैसे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलेगा।
999 रुपये वाला जियोफाइबर प्लान: JioFiber Rs 999 Plan
999 रुपये वाले जियोफाइबर प्लान में 150Mbps इंटरनेट स्पीड ऑफर की जाती है। इसके अलावा अनलिमिटेड डेटा और कई दूसरे OTT ऐप्स का एक्सेस भी इस प्लान में मिलता है। जियो यूजर्स इस प्लान में JioHotstar, Amazon Prime Lite और आठ दूसरे ओटीटी सब्सक्रिप्शन मुफ्त एक्सेस कर सकते हैं। यह प्लान उन लोगों के लिए पर्फेक्ट है जो हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ-साथ एंटरटेनमेंट ऑप्शन की तलाश में हैं।
1499 रुपये वाला जियोफाइबर प्लान: JioFiber Rs 1,499 Plan
1499 रुपये वाले जियोफाइबर प्लान में सब्सक्राइबर्स को 300Mbps इंटरनेट स्पीड से अनलिमिटेड डेटा और वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान में भी ग्राहकों को JioHotstar, Amazon Prime Lite और 8 दूसरे OTT सब्सक्रिप्शन मिलते हैं। यह प्लान उन लोगों के लिए बढ़िया है जो स्मूथ स्ट्रीमिंग और बढ़िया ब्राउजिंग एक्सपीरियंस चाहते हैं।
2499 रुपये वाला जियोफाइबर प्लान: JioFiber Rs 2,499 Plan
2499 रुपये वाले जियोफाइबर प्लान में सब्सक्राइबर्स को 500Mbps इंटरनेट स्पीड से अनलिमिटेड डेटा और वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान में यूजर्स JioHotstar, Amazon Prime Lite और 8 दूसरे OTT सब्सक्रिप्शन मुफ्त पा सकते हैं। यह प्लान उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है जो हाई बैंडविथ के साथ ऑनलाइन गेमिंग व 4K स्ट्रीमिंग जैसी एक्सिटविटीज चाहते हैं।
3,999 रुपये वाला जियोफाइबर प्लान: JioFiber Rs 3,999 Plan
3,999 रुपये वाले जियोफाइबर प्लान में सब्सक्राइबर्स को 1Gbps इंटरनेट स्पीड से अनलिमिटेड डेटा और वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान में यूजर्स JioHotstar, Amazon Prime Lite और 8 दूसरे OTT सब्सक्रिप्शन मुफ्त पा सकते हैं। यह प्लान उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं और मल्टीपल डिवाइसेज में कनेक्टिविटी चाहते हैं।
8,499 रुपये वाला जियोफाइबर प्लान: JioFiber Rs 8,499 Plan
जियोफाइबर के 8499 रुपये वाले प्रीमियम मंथली प्लान में 1Gbps इंटरनेट स्पीड से अनलिमिटेड डेटा और वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान में JioHotstar, Amazon Prime Lite समेत 8 अन्य OTT सब्सक्रिप्शन फ्री ऑफर किए जाते हैं। यह प्लान खासतौर पर एंटरप्राइजेज और हाई इंटरनेट स्पीड के साथ ज्यादा डेटा की तलाश कर रहे यूजर्स के लिए है।