Reliance Jio Festival Bonanza Offer: देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio ने अपने ग्राहकों के लिए Diwali offer का ऐलान कर दिया है। JioFiber Double Festival Bonanza Offer 2022 के तहत कंपनी 100 प्रतिशत वैल्यू बैक और 15 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी ऑफर कर रही है। रिलायंस जियो ग्राहकों को नए JioFiber Plans बुक करने पर 6500 रुपये तक के फायदे भी दिए जा रहे हैं। आपको बताते हैं रिलायंस जियो के दिवाली ऑफर के बारे में सबकुछ…
JioFiber Double Festival Bonanza Offer 2022
जैसा कि नाम से ज़ाहिर है डबल फेस्टिवल बोनान्ज़ा में ग्राहक अगर नए जियोफाइबर कनेक्शन को बुक करते हैं और 599 या 899 रुपये वाले प्लान लेते हैं तो उन्हें प्लान में मिलने वाले फायदों के अलावा 2 अतिरिक्त फायदे भी मिलेंगे।
- 100 प्रतिशत वैल्यू बैक
- 15 दिन अतिरिक्त वैलिडिटी
599 रुपये वाला जियो फाइबर प्लान
रिलायंस जियो के 599 रुपये प्लान में 30Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलता है। प्लान में 14 से ज्यादा OTT ऐप्स और 550 से ज्यादा ऑन-डिमांड चैनल भी ऑफर किए जाते हैं।
अगर ग्राहक 6 महीने के लिए 1. (Rs. 3,594 + Rs. 647 GST) यानी कुल 4241 रुपये देते हैं तो नए ग्राहकों को कंपनी 4500 रुपये के वाउचर्स देगी। जियो ग्राहकों को 1000 रुपये Ajio, 1000 रुपये Reliance Digital, 1000 रुपये, NetMeds और 1500 रुपये IXIGO वाउचर के तौर पर दे रही है। इसके अलावा प्लान में 6 महीने के अतिरिक्त 15 दिनों के लिए भी अतिरिक्त वैलिडिटी मिलेगी।
899 रुपये वाला जियो फाइबर प्लान (6 महीने के लिए)
899 रुपये वाले जियो फाइबर प्लान में 100Mbps की स्पीड से इंटरनेट डेटा मिलता है। इस प्लान में 14 से ज्यादा OTT ऐप्स और 550 से ज्यादा ऑन-डिमांड चैनल मिलते हैं। ग्राहकों को प्लान के लिए 2. (Rs. 5,394 + Rs. 971 GST) कुल 6365 देने होंगे लेकिन नए ग्राहकों को कंपनी फेस्टिव सीजन के तहत 6,500 रुपये वाउचर के तौर पर दे रही है।
2000 रुपये Ajio, 1000 रुपये Reliance Digital, 500 रुपये NetMeds और 3000 रुपये IXIGO के वाउचर के तौर पर मिलेंगे। इसके अलावा प्लान में 15 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी भी मिलेगी।
899 रुपये वाला जियोफाइबर प्लान (3 महीने के लिए)
अगर नए जियो ग्राहक 3 महीने के लिए 899 रुपये वाला प्लान लेते हैं तो उन्हें कुल 2697 रुपये 3. (Rs. 3,182 + Rs. 485 GST) देनें होगे। कंपनी इस प्लान में 3500 रुपये तक के वाउचर दे रही है।
1000 रुपये AJio, 500 रुपये रिलायंस डिजिटल और 1,500 रुपये IXIGO वाउचर के तौर पर मिलेंगे। बता दें कि इस प्लान में अतिरिक्त वैलिडिटी ऑफर नहीं की जा रही है।
इसके अलावा इससे ज्यादा कीमत वाला प्लान लेने पर जियो ग्राहकों को 6000 रुपये की कीमत वाला 4K जियोफाइबर सेट टॉप बॉक्स बिना कोई अतिरिक्त चार्ज मिलेगा।