Jio Cinema New Subscription Plan: जियोसिनेमा ने अपने ग्राहकों के लिए आज (25 अप्रैल) सुबह एक नया प्लान लॉन्च कर दिया है। नए जियोसिनेमा सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ JioCinema Users हॉलीवुड मूवी, टीवी शो समेत प्रीमियम कॉन्टेन्ट को बेहद कम दाम में एक्सेस कर पाएंगे। नए JioCinema Subscription Plan की कीमत 29 रुपये प्रति माह से शुरू होती है। Viacom18 के मालिकाना हक वाले OTT Platform अपने नए प्लान के साथ ओटीटी मार्केट में धमाका कर दिया है।

अभी तक over-the-top (OTT) प्लेटफॉर्म के पास 99 रुपये प्रति माह और 999 रुपये प्रति वर्ष वाले दो सब्सक्रिप्शन प्लान थे। लेकिन अब इनकी कीमत में दो-तिहाई तक कटौती कर दी गई है। ये प्लान एड-फ्री नहीं थे।

AC फिट करने का झंझट खत्म! PG हो या किराए का घर, कहीं भी उठाकर ले जाएं सस्ता Croma 1.5 Ton Portable AC, जानें दाम

JioCinema 29 Rupees Subscription Premium Plan

बात करें नए 29 रुपये वाले नए प्रीमियम प्लान की तो कंपनी का कहना है कि इस नए सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स 4K क्वॉलिटी में मूवी, टीवी सीरीज और किड्स प्रोग्रामिक का मजा ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में ले सकेंगे। यूजर्स किसी भी डिवाइस पर पांच भाषाओं में इस कॉन्टेन्ट को देख सकेंगे।

नया जियोसिनेमा सब्सक्रिप्शन प्लान आज (25 अप्रैल)से रिचार्ज के लिए उपलब्ध है। यह एक एड-फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान है यानी आप एक्सक्लूसिव सीरीज, मूवीज, हॉलीवुड, किड्स और टीवी कॉन्टेन्ट को बिना विज्ञापन देख सकेंगे। इस प्लान को टीवी, मोबाइल, टैबलेट और लैपटॉप पर एक्सेस किया जा सकता है।

OTT प्लेटफॉर्म एक ‘फैमिली प्लान’ भी ऑफर करता है जिसकी कीमत 89 रुपये प्रतिमाह है। इस प्लान में जियोसिनेमा यूजर्स के साथ 4 डिवाइस में स्क्रीन एक्सेस कर सकते हैं। यानी एक साथ चार लोग एक ही जियो सिनेमा सब्सक्रिप्शन के जरिए कॉन्टेन्ट देख सकेंगे।

Reliance Jio का नया रिकॉर्ड! मुकेश अंबानी की कंपनी ने China Mobile को पछाड़ा, बनी दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर

बता दें कि मौजूदा जियोसिनेमा प्रीमिय मेंबर्स बिना कोई एक्स्ट्रा पैसे दिए ‘फैमिली प्लान’ में मिलने वाले अतिरिक्त फायदे ले सकते हैं।

गौर करने वाली बात है कि जियोसिनेमा पर स्पोर्ट्स कॉन्टेन्ट जैसे Indian Premier League (IPL) पहले की तरह ही फ्री रहेगा। आपको बता दें कि प्लेटफॉर्म के एड-सपोर्टेड ऑफर के तहत टाटा आईपीएल 2024 के पूरे सीजन के सभी मैच जियोसिनेमा पर मुफ्त देखे जा सकते हैं।

बता दें कि जियोसिनेमा पर प्रीमियम मेंबर्स को दुनियाभर की बड़ी ग्लोबल सीरीज और मूवी प्रीमियर का एक्सेस मिलता है। इस प्लेटफॉर्म पर Game Of Thrones, House Of The Dragon, Oppenheimer, Barbi समेत हिंदी, तमिल, तेलगू, बंगाली और मराठी भाषा की सभी बड़ी मूवी, टीवी शो और वेब सीरीज उपलब्ध हैं।

इसके अलावा जियोसिनेमा यूजर्स को Colors, Nickelodeon और कलर्स के सभी क्षेत्रीय भाषाई चैनलों का अर्ली एक्सेस भी मिलेगा। यानी टीवी पर आने से पहले ही वे सीरियल्स के देख सकते हैं।

आपको बता दें कि जियोसिनेमा के इस बेहद सस्ते सब्स्क्रिप्शन प्लान के आने के बाद OTT मार्केट में भूचाल आना तय है। अब देखना यह होगा कि पॉप्युलर Netflix और Prime Video जैसे ओटीटी भी क्या अपने सब्सक्रिप्शन में कोई बदलाव करते हैं?