JioBook Launched in India: Reliance Retail ने आखिरकार सोमवार (31 जुलाई 2023) को अपने नए बजट लैपटॉप से पर्दा उठा दिया। नए JioBook को कंपनी ने JioOS, 11.6 इंच स्क्रीन और पावरफुल ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ उपलब्ध कराया गया है। रिलायंस के नए लैपटॉप को 20000 रुपये से कम दाम में लॉन्च किया गया है। जानें लेटेस्ट किफायती जियोबुक लैपटॉप की कीमत व फीचर्स के बारे में…

JioBook कीमत और उपलब्धता

जियोबुक लैपटॉप की बिक्री 5 अगस्त 2023 से देशभर में शुरू होगी। इस सस्ते लैपटॉप को 16,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। ग्राहक इस डिवाइस को रिलायंस डिजिटल के ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। इसके अलावा यह लैपटॉप ऐमजॉन इंडिया पर भी बिकेगा।

JioBook फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

जियोबुक लैपटॉप में 11.6 इंच एंटी-ग्लेयर एचडी डिस्प्ले दी गई है। यह लैपटॉप 4G और ड्यूल-बैंड वाईफाई कनेक्टिविटी के साथ आता है। डिवाइस को JioOS ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया है। नया लैपटॉप अल्ट्रा स्लिम है और मॉडर्न डिजाइन के साथ आता है। डिवाइस का वजन 900 ग्राम है। इस लैपटॉप में पावरफुल ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है जो स्मूथ मल्टीटास्किंग ऑफर करता है।

जियोबुक लैपटॉप पर कंपनी 1 साल की मैन्युफैक्चरर वारंटी दे रही है। इस डिवाइस में 4 जीबी रैम दी गई है। लैपटॉप को 4G LTE और डुअल-बैंड वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ उपलब्ध कराया गया है।

लैपटॉप में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। जियोबक में इनफिनिटी कीबोर्ड, बड़ा मल्टी-जेस्चर ट्रैकपैड और इन-बिल्ट USB/HDMI पोर्ट दिए गए हैं।

लॉन्च के मौके पर कंपनी ने कहा, ‘हमारी लगातार ये कोशिश रहती है कि हम आपके लिए कुछ ऐसा लाएं जो नया सीखने में मदद करे और ज़िंदगी को आसान बनाए। नई जियोबुक हर उम्र के व्यक्ति के लिए बनी है – इसमें कई एडवांस फीचर हैं और कनेक्ट करने के कई तरीके हैं। जियोबुक, सीखने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव होगा, लोगों के लिए विकास के नए तरीके लाएगी और आपको नई स्किल भी सिखाएगी।’