Jio Vs Vi: वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने हाल ही में अपने चार नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इस सभी प्लान्स के साथ डिज्नी हॉटस्टार वीआईपी (Disney+ Hotstar VIP) का सब्सक्रिप्शन दे रही है, जिसकी कीमत करीब 399 रुपये है। वोडाफोन 401 रुपये के रिचार्ज प्लान्स में डिज्नी प्लस हॉटस्टार का वीआईपी सब्सक्रिप्शन दे रही है। आइये जानते हैं जियो और वोडाफोन के रिचार्ज में कौन है बेस्ट।
वोडाफोन-आइडिया के नए रिचार्ज में शुरुआती प्लान्स के बारे में बात कर लेते हैं। इसकी कीमत 401 रुपये है और यह 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आती है। इसमें यूजर्स को डिज्नी हॉटस्टार का वीआईपी सब्सक्रिप्शन मिलता है। साथ ही प्रतितिन 2 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 16जीबी एक्सट्रा इंटरनेट डाटा मिलेगा। इस रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलेंगे। बताते चलें कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार का वीआईपी सब्सक्रिप्शन एक साल तक के लिए चलेगा। इसके अलावा यूजर्स रात के 12बजे से लेकर सुबह तक मुफ्त इंटरनेट का फायदा उठा सकेंगे।
Jio Vs Vi: Relaince Jio का 401 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन की तरह ही रिलायंस जियो (Jio) में भी 401 रुपये वाले प्लान है। इसकी वेलिडिटी भी 28 दिन की है और इसमें भी Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है। इसमें भी प्रतिदिन 3जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है लेकिन एक्ट्रा डेटा के तौर पर इसमें सिर्फ 6जीबी इंटरनेट मिलता है, जबकि वोडाफोन में 16जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। जियो के इस प्लान्स में रोजाना 100 एसएमएस और जियो एप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जिसमें जियो टीवी और जियो सावन शामिल है।
Jio Vs Vi: Disney+ Hotstar VIP का मुफ्त सब्सक्रिप्शन कैसे करें एक्टीवेट
वोडाफोन या जियो का रिचार्ज कराने के बाद अगर आपको सब्सक्रिप्शन एक्टीवेट करने में परेशानी होती है, तो हम आपको बता देते हैं कि रिचार्ज कराने के बाद आपको उसी नंबर से Disney+ Hotstar VIP एप पर लॉगइन करना होगा, जिस मोबाइल नंबर का रिचार्ज किया है। Vi के पोस्टपेट कस्टमर्स भी 499 रुपये के प्लान या उससे ऊपर के प्लान पर Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन का फायदा उठा सकते हैं।
वोडाफोन के 501 रिचार्ज पर 75जीबी इंटरनेट डाटा मिलेगा, जिसकी वेलिडिटी 56 दिनों की है। इसके अलावा 601 रुपये के रिचार्ज पर अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस और 3जीबी इंटरनेट डाटा रोजाना मिलेगा। इसकी वेलिडिटी 56 दिनों की है। इसके अलावा एक 801 रुपये का रिचार्ज प्लान है, जिसकी वेलिडिटी 84 दिनों की है।