Jio Unlimited Offer: क्रिकेट लवर्स को बेहतरीन तोहफा देते हुए रिलायंस जियो ने एक एक्सक्लूसिव ऑफर का ऐलान किया है। नया जियो ऑफर कंपनी के मौजूदा और नए जियो सिम ग्राहकों के लिए है। जी हां, जियो सिम और 299 रुपये या इससे ज्यादा वाले रिचार्ज के साथ अब ग्राहक बहुत सारे ऑफर्स पा सकेंगे। जियो द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने अपने अनलिमिटेड ऑफर को अब 15 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दिया है।

Jio Unlimited Offer में क्या-क्या फायदे?

जियो अनलिमिटेड ऑफर में 90 दिनों के लिए JioHotstar Subscription Free दिया जा रहा है। यूजर्स टीवी/मोबाइल पर 4K में कॉन्टेन्ट देख सकते हैं। अभी चल रह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन के सभी मैच मोबाइल या टीवी पर 4K क्वॉलिटी में देखे जा सकते हैं।

गूगल, मेटा और X कर क्या रहे हैं! DeepFakes से निपटने के लिए दिग्गज टेक कंपनियों के पास क्या प्लान, भारत सरकार को दिया जवाब

घर के लिए 50 दिन तक JioFiber/AirFiber का फ्री ट्रायल कनेक्शन

यूजर्स अल्ट्रा-फास्ट इंटरनेट और बेस्ट होम एंटरटेनमेंट के साथ 4K व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए फ्री ट्रायल ले सकते हैं। इस ऑफर में मिलने वाले फायदे:

-800 से ज्यादा टीवीचैनल (800+ TV Channels)
-11 से ज्यादा OTT ऐप्स (11+ OTT apps)
-अनलिमिटेड वाई-फाई (Unlimited WiFi)

वीवो ने मचाया बवाल! 7300mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया Vivo Y300 Pro+ स्मार्टफोन, इसमें है 32MP फ्रंट कैमरा

Jio Unlimited Offer का फायदा कैसे उठाएं

-15 अप्रैल तक रिचार्ज कराने या नया जियो सिम खरीदने पर फायदा मिलेगा
-मौजूदा जियो सिम यूजर्स इस ऑफर का फायदा लेना चाहते हैं तो 299 रुपये या इससे ज्यादा का प्लान रिचार्ज करवाना होगा
-नए जियो सिम यूजर्स को 299 रुपये या इससे रिचार्ज करवाना जरूरी है

31 मार्च को खत्म होने वाला था ऑफर

पहले यह ऑफर 31 मार्च को समाप्त होने वाला था। ऑफर के तहत 299 रुपये या अधिक के प्लान वाला नया जियो सिम कनेक्शन लेने पर या फिर कम से कम 299 रुपये का रिचार्ज कराने पर जियो ग्राहक, जियोहॉटस्टार पर मुफ्त में आईपीएल क्रिकेट सीजन का मजा ले सकते हैं।

इस अनलिमिटेड क्रिकेट ऑफ़र में ग्राहकों को टीवी/मोबाइल पर 90-दिन का मुफ़्त जियोहॉटस्टार सब्स्क्रिप्शन मिल रहा है और वो भी 4K क्वालिटी में। जिससे ग्राहक आईपीएल क्रिकेट सीजन का मुफ्त में आनंद उठा पा रहे हैं। जियो हॉटस्टार पैक 22 मार्च 2025 यानी आईपीएल क्रिकेट सीज़न के शुरुआती मैच के दिन से 90 दिनों की अवधि के लिए वैद्य रहेगा।

JioFiber और Jio AirFiber का मुफ्त ट्रायल

इसके साथ ही जियो घरों के लिए जियोफाइबर या जियोएयरफाइबर का मुफ्त ट्रायल कनेक्शन भी देगी। अल्ट्रा-फ़ास्ट इंटरनेट का मुफ़्त ट्रायल कनेक्शन 50 दिनो तक फ्री रहेगा। ग्राहक 4K में क्रिकेट देखने के बेहतरीन अनुभव के साथ शानदार होम एंटरटेनमेंट का लाभ भी उठा सकेंगे। जियोफाइबर या जियोएयरफाइबर के मुफ्त ट्रायल कनेक्शन के साथ 800+ TV चैनल, 11+ OTT ऐप, अनलिमिटेड WIFI भी मिलेगा।

ऑफ़र का फायदा अब 15 अप्रैल 2025 तक उठाया जा सकता है। ऑफ़र का लाभ उठाने के लिए मौजूदा जियो सिम उपयोगकर्ता को कम से कम 299 रुपये वाला रिचार्ज कराना होगा। वहीं नए जियो सिम ग्राहकों को भी 299 रुपये या उससे ज़्यादा के प्लान वाला नया जियो सिम लेना होगा। जिन ग्राहकों ने पहले रिचार्ज करा लिया है, वे भी 100 रुपये का ऐड-ऑन पैक लेकर ऑफर का लाभ ले सकेंगे