Reliance Jio भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में से एक है। इस कंपनी का संचालन साल 2016 से शुरू किया गया था और अपने किफायती प्लान की बदौलत इसने भारतीय टेलिकॉम में बड़ा बदलाव किया। इसका एक महीने का रिचार्ज प्लान 149 रुपये का है।
रिलायंस जियो के वैसे तो ढेरों रिचार्ज प्लान, डाटा एड ऑन और जियो फोन के रिचार्ज प्लान हैं, जो अलग-अलग बेनेफिट्स देते हैं। कंपनी अधिकतर प्लान्स में अनलिमिटेड कॉल, डाटा और Sms की सुविधा देती है। साथ ही कई प्लान्स में Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। आइये जानते हैं जियो के सभी रिचार्ज प्लान्स के बारे में।
Jio Recharge Plans with 28 Days Validity
Price | Benefits | Validity |
Rs 149 | 1GB data per day, unlimited calls, 100 SMS per day | 24 Days |
Rs 199 | 1.5GB data per day, unlimited calls, 100 SMS per day | 28 Days |
Rs 249 | 2GB data per day, unlimited calls, 100 SMS per day | 28 Days |
Rs 349 | 3GB data per day, unlimited calls, 100 SMS per day | 28 Days |
Rs 401 | 3GB data per day, unlimited calls, 100 SMS per day | 28 Days |
Rs 149 Jio Recharge Plan
149 रुपये के रिचार्ज प्लान में जियो डेली 1 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉल और 24 दिन की वेलिडिटी देता है। इस प्लान्स में रोजाना 100sms भी मिलते हैं। वहीं, सिर्फ 1499 रुपये में पाएं 4जी फोन और एक साल तक फ्री कॉलिंग, ऑफर्स जानने के लिये यहां क्लिक करें।
Rs 199 Jio Recharge Plan
रिलायंस जियो 199 रुपये का भी प्लान देता है, जिसमें प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा, 100sms और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है। इस प्लान की वेलिडिटी 28 दिनों की है।
Rs 249 Jio Recharge Plan
रिलायंस जियो 249 रुपये में प्रतिदिन 2जीबी डाटा देती है। साथ ही इसमें रोजाना 100 sms और 28 दिन की वेलिडिटी मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को कुल 56जीबी इंटरनेट डाटा मिलेगा।
Rs 349 Jio Recharge Plan
रिलायंस जियो 349 रुपये भी में एक प्लान देता है, जिसकी वेलिडिटी को 28 दिन की है लेकिन इसमें डेली 3जीबी डाटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसमें जियो ऐप्स का मिलेगा।
Rs 401 Jio Recharge Plan
रिलायंस जियो 401 रुपये में डेली 3जीबी डाटा मिलेगा, साथ ही कुल प्लान में 6जीबी एक्स्ट्रा डाटा मिलेगा। ऐसे में इस प्लान्स में कुल 90जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान की वेलिडिटी 28 दिन की है। साथ ही इस प्लान्स में Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Jio Recharge Plans with 56 Days Validity
Price | Benefits | Validity |
Rs 399 | 1.5GB data per day, unlimited calls, 100 SMS per day | 56 Days |
Rs 444 | 2GB data per day, unlimited calls, 100 SMS per day | 56 Days |
Rs 598 | 2GB data per day, unlimited calls, 100 SMS per day | 56 Days |
Rs 399 Jio Recharge Plan
रिलायंस जियो 399 रुपये में 56 दिन की वेलिडिटी रोजाना 1.5जीबी डाटा, डेली 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान्स में कुल 84 जीबी डाटा मिलेगा।
Rs 444 Jio Recharge Plan
रिलायंस जियो 444 रुपये में 56 दिन की वेलिडिटी और डेली 2 जीबी डाटा देता है। इस प्लान्स में रोजाना 100Sms और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है।
Rs 598 Jio Recharge Plan
रिलायंस जियो के इस प्लान्स में डेली 2जीबी डाटा, डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी का सब्सक्रिप्शन, डेली 100Sms और 56 दिन तक अनलिमिटेड कॉल मिलती है। इस प्लान के तहत यूजर्स को कुल 112 जीबी डाटा मिलता है।
Jio Recharge Plans with 84 Days Validity
Price | Benefits | Validity |
Rs 555 | 1.5GB data per day, unlimited calls, 100 SMS per day | 84 Days |
Rs 599 | 2GB data per day, unlimited calls, 100 SMS per day | 84 Days |
Rs 777 | 1.5GB data per day, unlimited calls, 100 SMS per day | 84 Days |
Rs 999 | 3GB data per day, unlimited calls, 100 SMS per day | 84 Days |
Rs 555 Jio Recharge Plan
रिलायंस जियो का यह रिचार्ज प्लान 84 दिन की वेलिडिटी और कुल 126जीबी डाटा देता है। इस प्लान के तहत डेली 1.5 जीबी डाटा मिलता है। साथ ही इसमें 100 SMS और अनलिमिटेड कॉल भी मिलती है।
Rs 599 Jio Recharge Plan
रिलायंस जियो के 599 रुपये के प्लान में डेली 2जीबी डाटा, रोजाना 100Sms और 84 दिन के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है।
Rs 777 Jio Recharge Plan
जियो इस प्लान में डेली 1.5जीबी डाटा देता है, जिसमें 5जीबी एक्सट्रा भी दिया जाएगा। ऐसे में इस प्लान के तहत यूजर्स को कुल 131 जीबी इंटरनेट डाटा मिलेगी। साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉल और डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी का सब्सक्रिपशन भी मिलेगा।
Rs 999 Jio Recharge Plan
रिलायंस जियो के 999 रुपये के प्लान में डेली 3जीबी डाटा मिलता है। साथ ही इसमें रोजाना 100Sms और अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा है।
Jio Recharge Plans with 365 Days or 1-year Validity
Price | Benefits | Validity |
Rs 2399 | 2GB data per day, unlimited calls, 100 SMS per day | 365 Days |
Rs 2599 | 2GB data per day, unlimited calls, you get 10GB of additional data ,100 SMS per day | 365 Days |
Rs 4999 | 350GB, unlimited calls, 100 SMS per day | 360 Days |
Rs 2399 Jio Recharge Plan
जियो का ये प्लान 2,399 रुपये में आता है, जिसमें डेली 2जीबी डाटा, रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड कॉल मिलती है। इस प्लान में कुल 730 जीबी डाटा मिलेगा।
Rs 2599 Jio Recharge Plan
जियो के इस प्लान में 2399 रुपये के प्लान की तुलना में 10GB एक्सट्रा डाटा मिलेगा, जिसका मतलब है कि इस प्लान में कुल 740 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही अनलिमिटेड कॉल व मैसेज भी मिलेंगे। इस प्लान में Disney+ Hotstar वीआईपी का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
Rs 4999 Jio Recharge Plan
यह रिलायंस जियो का सबसे लास्ट प्लान है, जिसकी कीमत 4999 रुपये है। इस प्लान में कुल 350 जीबी डाटा मिलता है। साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉल और 100sms मिलते हैं।