Reliance Jio 5G Spotted: रिलायंस जियो अपने नए बजट स्मार्टफोन 5G स्मार्टफोन को लाने पर काम कर रही है। मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली जियो ने इससे पहले भी Jio Phone वेरियंट्स लॉन्च किए हैं। Jio Phone Next कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसे पिछले साल देश में उपलब्ध कराया गया था। जियो फोन नेक्स्ट को पहली बार स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया था। अब जबकि Reliance Jio True 5G देश में रोल आउट हो रहा है, तब कंपनी अपने किफायती 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Jio Phone 5G को जल्द देश में लॉन्च किया जा सकता है।

Jio Phone 5G Launch Details

जियो फोन 5G स्मार्टफोन को गीकबेंच वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। बेंचमार्क वेबसाइट की लिस्टिंग से आने वाले रिलायंस जियो स्मार्टफोन के कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि हुई है। आपको बताते हैं जियो फोन 5जी के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में…

Reliance Jio Phone 5G Specifications

रिलायंस जियो फोन 5G स्मार्टफोन को जल्द देश में लॉन्च किया जा सकता है। जैसा कि हमने बताया कि फोन को आधिकारिक लॉन्च से पहले गीकबेंच पर देखा गया है। लिस्टिंग के मुताबिक, जियो 5जी स्मार्टफोन का मॉडल नंबर LS1654QB5 है।

लिस्टिंग से पुष्टि हुई है कि जियो के बजट 5G स्मार्टफोन में 4 GB रैम दी जाएगी। उम्मीद है कि हैंडसेट में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होगी।

Holi कोडनेम वाली डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मिलेगा। फोन में बजट 5G मोबाइल प्लैटफॉर्म स्नैपड्रैगन 480+ चिपसेट दिया जा सकता है। प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 619 GPU होने की उम्मीद है। बता दें कि जियो फोन नेक्स्ट के समय से ही जियो और क्वालकॉम पार्टनर हैं। इसके अलावा गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 के साथ आएगा। फोन में ऐंड्रॉयड का कस्टमाइज़ वर्जन PragatiOS दिया जा सकता है। JioPhone Next में भी प्रगतिओएस दिया गया है। इस ओएस को खासतौर पर भारतीय यूजर बेस के हिसाब से कस्टमाइज़ किया गया है और यह कई भाषाओं को सपोर्ट करता है।

जियो फोन 5G ने गीकबेंच के सिंगल-कोर में 549 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1661 स्कोर किया। जियो 5जी स्मार्टफोन के बारे में अभी और जानकारी सामने नहीं आई है।