Jio-OnePlus 7 Series Beyond Speed Offer: मोबाइल इंटरनेट यूजर्स को बेहतर डिजिटल अनुभव, हाई स्पीड डेटा और आकर्षक छूट देने के मकसद से स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वन प्लस और टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो साथ मिलकर एक कमाल का ऑफर लाई हैं। ‘जियो-वन प्लस 7 सीरीज बेयॉन्ड स्पीड ऑफर’ के तहत ग्राहकों को तकरीबन 9300 रुपए तक का लाभ मिलेगा, जिसका फायदा वन प्लस 7, वन प्लस 7 प्रो और जियो यूजर्स सीधे तौर पर उठा सकेंगे। बता दें कि देश में वन प्लस 7 सीरीज मंगलवार (14 मई, 2019) को लॉन्च होगी। शाम आठ बजकर 15 मिनट पर इससे जुड़ा कार्यक्रम कर्नाटक के बेंललुरू इंटरनेशनल एग्जिबिशन सेंटर में होगा।

जानकारी के मुताबिक, खास ऑफर में 299 रुपए के पहले प्रीपेड रीचार्ज पर 5400 रुपए का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा। ऑफर का लाभ पाने वालों को ‘माई जियो ऐप’ पर कुल 36 वाऊचर मिलेंगे। प्रत्येक वाऊचर 150 रुपए का होगा, जिसे 299 के रीचार्ज पर भुनाया जा सकेगा। यानी यूजर को सिर्फ 149 रुपए के दाम में 299 रुपए वाले प्लान का फायदा मिलेगा।

प्लान के तहत यूजर्स को 28 दिनों तक रोजाना 3 जीबी 4जी डेटा के साथ असीमित वॉइस कॉल्स और एसएमएस मिलेंगे। ग्राहकों को इसके अलावा जियो की खास ऐप्स (जियो टीवी, जियो सिनेमा और अन्य) भी मिलेगा। वन प्लस और जियो के इस ऑफर में कुछ एडिश्नल पार्टनर भी शामिल हैं, जो लगभग 3900 रुपए तक के लाभ मुहैया कर रहे हैं:

जूमकारः दो हजार रुपए तक या फिर 20 फीसदी (इनमें से जो भी कम होगा, वही मिलेगा)

ईज माई ट्रिपः फ्लाइट टिकट, होटल बुकिंग पर 1550 रुपए की छूट और बस बुकिंग पर 15 प्रतिशत का ऑफ

चुंबकः कम से कम 1699 की खरीद पर 350 रुपए की छूट

…तो इन्हें मिलेगा ऑफरः जियो बेयॉन्ड स्पीड ऑफर जियो के उन पुराने और नए सबस्क्राइबर्स को मिलेगा, जो 19 मई, 2019 के बाद से वन प्लस 7 व वन प्लस 7 प्रो खरीदेंगे। ग्राहक इस ऑफर के तहत 299 रुपए का पहला प्रीपेड रीचार्ज जियो की आधिकारिक वेबसाइट- http://www.jio.com से कर सकते हैं। वे इसके अलावा रिलायंस डिजिटल स्टोर, माई जियो स्टोर्स, जियो रीटेलर्स और माई जियो ऐप के जरिए रीचार्ज करा सकेंगे। वहीं, कैशबैक वाऊचर्स को माई जियो ऐप के जरिए भुनाया जा सकेगा।