Reliance Jio लगातार अपने ग्राहकों के लिए नए रिचार्ज पैक लॉन्च करती रहती है। मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली जियो ने बुधवार को क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक नया प्रीपेड रिचार्ज लॉन्च कर दिया। जियो ने ऐलान किया है कि कंपनी अपने चुनिंदा रिचार्ज पर प्रीपेड ग्राहकों को 3 महीने के लिए Disney+Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर करेगी। जियो यूजर्स अलग-अलग प्रीपेड प्लान के साथ 3 महीने की डिज्नी+हॉटस्टार मेंबरशिप फ्री पा सकते हैं। इन ग्राहकों को इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड वॉइस, डेटा, एसएमएस और दूसरे बेनिफिट्स भी मिलेंगे बता दें कि डिज्नी+ हॉटस्टार के साथ यूजर्स मूवी, वेब सीरीज और क्रिकेट मैच बिल्कुल फ्री देख पाएंगे
ध्यान देने वाली बात है कि बुधवार शाम जियो ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 महीने वाली डिज्नी+हॉटस्टार मेंबरशिप के लिए ग्राहकों के पास ऐक्टिव प्लान होना जरूरी है। नए ऑफर को पाने के लिए ग्राहकों को कम से कम एक जरूरी प्लान के साथ रिचार्ज करना होगा। इसके बाद वे उसी नंबर के साथ डिज्नी+हॉटस्टार में साइन इन कर पाएंगे जिसे उन्होंने रिचार्ज किया है। जियो के उस नंबर पर एक OTP आएगा और उसके बाद साइन-इन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
333 रुपये वाला Jio Cricket Plan
बता दें कि जियो का सबसे सस्ता क्रिकेट प्लान अब 333 रुपये का है जिसकी वैलिडिटी 28 दिन है। इन रिचार्ज पैक के साथ कंपनी ग्राहकों को 1.5 जीबी डेटा हर दिन ऑफर करती है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 एसएमएस हर दिन देती है। जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है।
इसके अलावा 583 रुपये और 783 रुपये वाले प्लान में भी हॉस्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। दोनों की वैलिडिटी क्रमशः 56 और 84 दिन है। इन दोनों प्लान में 1.5 जीबी डेटा हर दिन मिलता है।
इसके अलावा कंपनी कई और रिचार्ज पैक में भी डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन ऑफर करती है। कंपनी के 499 रुपये, 555 रुपये, 601 रुपये, 799 रुपये, 1066 रुपये, 1,499 रुपये और 4,199 रुपये वाले प्लान में भी मेंबरशिप देती है। बता दें कि रिलायंस जियो के सभी प्लान में अब अनलिमिटेड एसटीडी और लोकल वॉइस कॉल ऑफर की जाती है।