रिलायंस जियो की सर्विसेज ऑफिशियली लॉन्च होने से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) अपने प्रोडक्ट का दायरा बढ़ाने के लिए नए कदम उठा रही है। कंपनी जियो नेटवर्क वाले लाइफ फोन पहले से बेच रही है। कुछ चुनिंदा कस्टमर्स को फ्री जियो सिम भी दिए जा रहे हैं। अब कंपनी जियो Mi-Fi डिवाइस बेचेगी। इसकी कीमत 2899 रुपए होगी। इसके जरिए आप तीन महीने तक फ्री अनलिमिटेड 4जी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह Jio Mi-Fi एक हाई स्पीड वाई फाई डिवाइस है, जो कथित तौर पर 31 डिवाइसेज को सपोर्ट करेगी। तीन महीने के फ्री इस्तेमाल के बाद इस डिवाइस के लिए दो प्लान उपलब्ध होंगे। 75GB डेटा प्लान या 75GB + 4500 minutes + 9000 मैसेज प्लान। फिलहाल प्लान की कीमत क्या होगी, इस बात का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है।
टेकपीपी की खबर के मुताबिक, जियो माय फाय डिवाइस सभी कस्टमर्स के लिए उपलब्ध होगा। इसे पाने के लिए किसी खास कूपन या कोड्स की जरूरत नहीं होगी। यह 12 अगस्त से बिकना शुरू होगा। इसे रिलायंस डिजिटल स्टोर या रिलायंस मिनी एक्सप्रेस शॉप से खरीदा जा सके। इससे पहले तक माय फाय डिवाइस सिर्फ एचपी लैपटॉप यूज करने वाले कस्टमर्स को दिया जा रहा था। उन्हें भी यह खरीदने के लिए एक खास कोड की जरूरत होती थी।
रिलायंस जियो ने 4जी सर्विस को बतौर ट्रायल आम लोगों के लिए शुरू कर दिया है। इसके तहत तीन महीने के लिए अनलिमिटेड 4जी इंटरनेट और फोन कॉल्स की सुविधा मिलेंगी। साथ ही जियो की अन्य सुविधाओं जैसे जियो प्ले, जियो ऑन डिमांड, जियो मैग, जियो बीट्स और जियो ड्राइव को भी फ्री में यूज कर पाएंगे।
READ ALSO: Reliance Jio 4G: जानें, क्या है ऑफर, कैसे मिलेगा सिम