Jio Mediatek Online Gaming Tournament: यदि आप भी गेम खेलने के शौकीन हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Jio और इलेक्ट्रॉनिक चिपसेट बनाने वाली ताइवान की कंपनी मीडियाटेक ई-स्पोर्ट्स प्रतियोगिता Gaming Masters को शुरू करने जा रहे हैं। गेमिंग मास्टर्स खेल का आयोजन Jio Games मंच पर होगा, गौर करने वाली बात यह है कि प्रतियोगिता का प्रसारण JioTV HD ई-स्पोर्ट्स चैनल और Youtube पर होगा।

दोनों ही कंपनियों का कहना है कि भारत में इस ईस्पोर्ट्स प्रतियोगिता को नए व मौजूदा ऑनलाइन गेम खेलने के शौकीन लोगों के लिए आयोजित किया जा रहा है। याद करा दें कि कुछ समय पहले ही जियो गेम्स का पहला ऑनलाइन गेमिंग इवेंट ‘इंडिया का गेमिंग चैंपियन’ खत्म हुआ है।

12.5 लाख तक जीतने का होगा मौका

जियो और मीडियाटेक की इस पार्टनरशिप से इस बार ऑनलाइन गेमिंग खेलने के शौकीन रखने वाले लोगों के पास लाखों रुपये जीतने का भी शानदार मौका होगा। प्राइज मनी के तौर पर 12.50 लाख तक जीत सकते हैं।

टूर्नामेंट में ऑनलाइन गेमिंग खेलने वालों के स्किल के अलावा टीम वर्क और वर्चुअल गेमिंग ऐरेना में क्षमता की टेस्टिंग की जाएगी। इस इवेंट में Garena द्वारा तैयार रॉयल टाइटल, फ्री फायर जैसे गेम्स मिलेंगे। जियो और नॉन-जियो यूजर्स को JioGames प्लेटफॉर्म के जरिए उपलब्ध कराया जा रहा है।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

1) आप भी अगर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो इसके लिए https://play.jiogames.com/esports पर जाना होगा।
2) दोनों ही जियो और नॉन-जियो यूजर्स कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन।
3) रजिस्ट्रेशन के लिए रजिस्ट्रेशन या पार्टिसिपेशन फीस नहीं।

ये भी पढ़ें- 48MP क्वाड रियर कैमरे वाला Samsung Galaxy A31 हुआ सस्ता, जानें नई कीमत और फीचर्स

जरूरी तारीखें

रजिस्ट्रेशन तारीख: 29 दिसंबर 2020 से 9 जनवरी 2021 तक।
टूर्नामेंट तारीख: 13 जनवरी 2021 से 7 मार्च 2021 तक। अधिक जानकारी के लिए https://i.mediatek.com/free-fire-gaming-master-Jioesport पर जाएं।