Jio ₹195 recharge plan: रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया डेटा-ओनली रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया है। खास बात है कि जियो के नए 195 रुपये वाले डेटा प्लान (New Jio Data Plan) मे जियो हॉटस्टार सब्क्रिप्शन तीन महीने के लिए फ्री मिल रहा है। लेटेस्ट डेटा-ओनली रिचार्ज प्लान के साथ ग्राहकों को JioHotstar पर उपलब्ध पूरी लाइब्रेरी का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा, यूजर्स जियोहॉटस्टार पर WPL 2025 और ICC Champions Trophy 2025 के अलावा आने वाले IPL 2025 जैसे क्रिकेट टूर्नामेंट लाइव स्ट्रीम कर पाएंगे।

नया जियो रिचार्ज एक एड-ऑन प्लान (add-on plan) है जिसे रेगुलर प्लान के साथ रिचार्झ करना होगा। जियो ने इसे ‘Cricket Data Pack’ नाम दिया है। 200 से कम में आने वाले इस प्लान में 90 दिनों के लिए 15GB 4G/5G डेटा ऑफर किया जाता है। इसके अलावा एड-सपोर्टेड जियोहॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी तीन महीने के लिए मिलता है। जिसका मतलब है कि कॉन्टेन्ट देखते वक्त आपको विज्ञापन देखने पड़ेंगे। इस सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स अपने स्मार्टफोन और टैबलेट पर 720 पिक्सल रेजॉलूशन तक पर कॉन्टेन्ट स्ट्रीम कर सकते हैं। लेकिन यूजर्स एक समय पर एक डिवाइस पर ही कॉन्टेन्ट व्यू कर पाएंगे।

गजब! 100 रुपये से कम वाले इन दो रिचार्ज में धमाकेदार ऑफर, 28 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा व SMS, फ्री मिलेगा JioHotstar

JioHotstar Subscription Plans

जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन प्लान अलग से लेते हैं तो तीन महीने के लिए 149 रुपये देने होंगे। लेकिन अभी 46 रुपये एक्स्ट्रा देकर आप 15 जीबी अतिरिक्त डेटा पा सकते हैं। खासतौर पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग के समय यह रिचार्ज काफी काम है। अगर आप 4G स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं और अनलिमिटेड 5G डेटा वाला पैक चाहते हैं तो यह रिचार्ज बढ़िया ऑप्शन है।

JioHotstar: फ्री देखें ICC चैंपियंस ट्रॉफी के सारे क्रिकेट मैच, मूवी और वेब सीरीज, जानें स्मार्टफोन और टीवी पर देखने का तरीका

जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन फ्री ऑफर करने वाला यह जियो का दूसरा रिचार्ज प्लान है। इससे पहले जियो के 949 रुपये वाले रेगुलर रिचार्ज प्लान में भी यह सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। रिचार्ज में 2 जीबी 4G डेटा हर दिन मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 5G डेटा, 100SMS प्रतिदिन व जियोहॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी 90 दिनों के लिए दिया जा रहा है।

अगर आपके मोबाइल पर अभी कोई बेस प्लान नहीं है जो आप जियो के 949 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को ले सकते हैं। और अगर आपके पास पहले से रिचार्ज प्लान है तो आप नए 195 रुपये वाला प्लान रिचार्ज करा सकते हैं जिसमें आपको 15GB अतिरिक्त डेटा के साथ JioHotstar सब्सक्रिप्शन भी मिल जाएगा।