Reliance Jio New Prepaid Plans, Free Netflix: रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए दो नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली जियो के इन रिचार्ज प्लान को 84 दिन की वैलिडिटी के साथ पेश किया गया है। जियो के इन दोनों रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को फ्री नेटफ्लिक्स मोबाइल या बेसिक सब्सक्रिप्शन ( Free Netflix mobile or basic subscription) मिलता है।

1299 रुपये और 1799 रुपये वाले जियो रिचार्ज प्लान

रिलायंस जियो के इन प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमत 1299 रुपये और 1799 रुपये है। इन दोनों रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा अनलिमिटेड 5G डेटा भी इन दोनों प्लान में ऑफर किया जाता है। जियो के इन रिचार्ज पैक में 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। जियो ग्राहकों को 1299 रुपये वाले प्लान में 2 जीबी 4G डेटा हर दिन और 1799 रुपये वाले प्लान में 3 जीबी 4G ऑफर किया जा रहा है।

YouTube चलाने वालों को बड़ा झटका, Google ने महंगे कर दिए सब्सक्रिप्शन प्लान, चेक करें यूट्यूब प्रीमियम के नए रेट्स

जियो के 1299 रुपये वाले किफायती प्लान की बात करें तो हर महीने 433 रुपये का मोबाइल खर्च आएगा। गौर करने वाली बात है कि नेटफ्लिक्स मोबाइल प्लान में अधिकतम 480 पिक्सल रेजॉलूशन पर कॉन्टेन्ट स्ट्रीम किया जा सकता है। इस बेसिक प्लान की कीमत आमतौर पर 150 रुपये है।

इसी तरह, फ्री नेटफ्लिक्स ऑफर करने वाले जियो प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है और एक महीने का मोबाइल खर्च इस प्लान के साथ 600 रुपये पड़ेगा।

रिलायंस जियो के दो ‘अनूठे’ प्लान: 448 और 449 रुपये वाले प्लान में फर्क जान लीजिए, जानें किसे कराएं रिचार्ज, किसमें ज्यादा फायदा

बता दें कि नेटफ्लिक्स मोबाइल सब्सक्रिप्शन को टैबलेट, स्मार्टफोन पर एक्सेस किया जा सकता है। इस प्लान में वीडियो को 480 पिक्सल पर प्ले किया जा सकता है। वहीं नेटफ्लिक्स बेसिक सब्सक्रिप्शन को कंप्यूटर्स,लैपटॉप, स्मार्ट टीवी, टैबलेट और स्मार्टफोन पर एक्सेस किया जा सकता है। इस प्लान में 720 पिक्सल रेजॉलूशन पर कॉन्टेन्ट स्ट्रीम करने का ऑप्शन मिलता है।

Netflix सब्सक्रिप्शन वाले जियो प्लान
कीमतवैलिडिटी4G डेटा डेली5G डेटाकॉलिंगनेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन
1299 रुपये84 दिन2 जीबी अनलिमिटेडअनलिमिटेडNetflix Mobile
1799 रुपये84 दिन3 जीबीअनलिमिटेडअनलिमिटेडNetflix Basic