Jio Recharge With JioHotstar Subscription: देश के दो बड़े कॉन्टेन्ट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioCinema और Disney+ Hotstar के विलय के साथ नए OTT JioHotstar की शुरुआत हुई। इसके कुछ दिनों बाद ही रिलायंस जियो ने अपने सभी रिचार्ज प्लान से फ्री मिलने वाला जियोसिनेमा सब्सक्रिप्शन बेनेफिट हटा दिया। मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली जियो ने अब एक नया डेटा-ओनली रिचार्ज प्लान पेश किया है। इस रिचार्ज में 90 दिनों के लिए JioHotstar Subscription के साथ 5GB डेटा मिलता है। जियो के नए 100 रुपये वाले प्लान में क्या-कुछ फायदे दिए जा रहे हैं। जानें इस प्लान के बारे में सबकुछ…
100 रुपये वाला नया जियो रिचार्ज प्लान (Jio 100 Rs New Recharge Plan)
जियो के 100 रुपये वाले नए प्लान को कंपनी की वेबसाइट (Jio.com) पर 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ लिस्ट किया गया है। 90 दिनों की वैलिडिटी वाले 149 रुपये के रेगुलर जियो हॉटस्टार मोबाइल प्लान में मिलने वाले लिमिटेड एक्सेस से अलग, नए 100 रुपये वाले रिचार्ज में यूजर्स वेब सीरीज, मूवीज, लाइव स्पोर्ट्स जैसे आने वाले घझथ 2025 को स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी दोनों पर 1080 पिक्सल रेजॉलूशन तक में स्ट्रीम कर सकते हैं।
स्टैंडअलोन रिचार्ज प्लान से तुलना करें तो JioHotstar Super Plan की कीमत 299 रुपये है। इस वजह से 100 रुपये वाला नया रिचार्ज वैल्यू-फॉर-मनी रिचार्ज प्लान होता है, खासतौर पर उनके लिए जिनके पास JioHotstar सब्सक्रिप्शन नहीं है।
आपको बता दें कि इस प्लान में कोई कॉलिंग या SMS बेनेफिट ऑफर नहीं किए जाते हैं। और यूजर्स को जियोहॉटस्टार सब्क्रिप्शन के साथ जियो के लेटेस्ट डेटा-ओनली पैक को एक्टिवेट करने के लिए एक बेस प्लान की जरूरत होगी। इसके अलावा, यूजर्स 195 रुपये वाले जियो क्रिकेट डेटा पैक (Jio Cricket Data Pack) भी ले सकते हैं जिसमें 15GB 4G/5G डेटा के साथ ही 90 दिनों के लिए जियोहॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन फ्री ऑफर किया जाता है। हालांकि, यह प्लान मोबाइल डिवाइसेज तक ही सीमित है और स्मार्ट टीवी पर स्ट्रीमिंग सपोर्ट नहीं करता है।
जियो का यह नया रिचार्ज प्लान काफी शानदारी है और सबसे खास बात है कि यह सब्सक्रिप्शन फी कम कर देता है। जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के अलावा, इस प्लान में 5GB अतिरिक्त 4G/5G डेटा भी ऑफर किया जाता है। हाई रेजॉलूशन पर कॉन्टेन्ट स्ट्रीम करने के लिए यह काफी काम का है।
आपको बता दें कि आने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट IPL 2025 की स्ट्रीमिंग भी जियोहॉटस्टार पर होगी। इस लिहाज से देखें तो यह प्लान उन लोगों के लिए काफी काम का है जो स्मार्टफोन या स्मार्ट टीवी पर लाइव क्रिकेट देखते हैं।
