Jio Hotstar free Subscription Plan: रिलायंस जियो ने एक बार फिर अपने लोकप्रिय ‘जियो अनलिमिटेड’ प्रमोशनल ऑफर को एक्सटेंड कर दिया है। इस बार वैलिडिटी को बढ़ाकर 25 मई 2025 कर दिया है यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फाइनल का दिन। बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, टेलीकॉम दिग्गज ने शुरुआत में 31 मार्च की कट-ऑफ के साथ ऑफर लॉन्च किया था, लेकिन ग्राहकों के शानदार रिस्पॉन्स के बाद इस प्लान की वैलिडिटी को पहले दो बार बढ़ाया गया और अब तीसरी बार इसकी वैलिडिटी एक्सटेंड की गई है। पहले प्लान की वैलिडिटी 15 अप्रैल और फिर 30 अप्रैल तक बढ़ाई गई थी जबकि अब 25 मई तक इस रिचार्ज का फायदा लिया जा सकता है।
Jio Unlimited Offer के साथ कंपनी का इरादा जियोसिनेमा (JioCinema) और डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) के कॉन्टेन्ट को यूज करने वाले सब्सक्राइबर्स के साथ क्रिकेट व्यूअरशिप बढ़ाने का है। बता दें कि जियोसिनेमा और हॉटस्टार को मर्ज करके ही रिलायंस ने JioHotstar OTT प्लेटफॉर्म पेश किया है। ज्यादा से ज्यादा लोग IPL मैच को स्ट्रीम करें, फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान को इसी इरादे से डिजाइन किया गया है। बता दें कि जियो अनलिमिटेड ऑफर के साथ रिचार्ज करने पर ग्राहकों को हॉटस्टार मोबाइल प्लान की फ्री मेंबरशिप मिलती है।
बिजली बिल की नो टेंशन, जमकर चलाएं AC, जान लें ये छोटी मगर मोटी बातें, मिलेगी जबरदस्त ठंडक
जियो प्रमोशनल प्लान
बात करें रिलायंस जियो के इस प्रमोशनल प्लान की तो 299 रुपये और इससे ज्यादा के रिचार्ज पर ग्राहकों को जियोहॉटस्टार फ्री सब्सक्रिप्शन का फायदा मिलता है। इन प्लान में कम से कम 1.5GB डेटा हर दिन मिलता है ताकि ग्राहकों को टूर्नामेंट में बेहतर स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस मिल सके।
मोबाइल बेनिफिट्स के अलावा, जियो ने इस प्रमोशन में अपनी होम इंटरनेट सर्विसेज भी ऑफर करना शुरू कर दी हैं। इस ऑफर के तहत नए यूजर्स 50 दिन तक JioFiber और Jio AirFiber के जरिए 50 दिन का फ्री कनेक्शन पा सकते हैं। इस अवधि के बाजद, सब्सक्राइबर्स ऑटोमैटिकली 599 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान पर स्विच हो जाएंगे।
JioHotstar में कैसे लॉगिन करें?
आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, जिन यूजर्स के पास Jio नंबर हैं, वे लॉगिन पेज पर उसी “Jio नंबर” को दर्ज करके अपने JioHotstar मेंबरशिप अकाउंट में लॉग इन कर सकते हैं।
हालांकि, नियम और शर्तें बताती हैं कि यूजर्स को अपने दूसरे और तीसरे महीने के JioHotstar सब्सक्रिप्शन का फायदा लेने के लिए वैलिडिटी खत्म होने के के 48 घंटों के भीतर अपने प्लान को रिचार्ज करना होगा।