Jio Plan 2020, Jio Recharge Plan 2020, Jio Offer: रिलायंस जियो यूज़र्स को New Year’s Day या कह लीजिए New Year’s Eve 2020 के पहले दिन हम याद करा दें कि कंपनी ने कुछ दिनों पहले अपने यूज़र्स के लिए Jio Happy New Year 2020 ऑफर को पेश किया था। जियो हैप्पी न्यू ईयर ऑफर की बात करें तो यह Jio Offer 2020 रुपये के बेनिफिट्स के साथ आता है। जियो हैप्पी न्यू ईयर रिलायंस जियो के केवल जियो नेटवर्क यूज़र्स के लिए ही नहीं बल्कि JioPhone यूज़र्स के लिए भी है। आइए अब हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के तहत मिलने वाले फायदों के बारे में आपको जानकारी देते हैं।

Jio Happy New Year 2020 Offer: रिलायंस जियो के नए ऑफर के अंतर्गत यूज़र्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा, एसएमएस और जियो सिनेमा, मायजियो ऐप का एक्सेस मिलेगा वो भी सिर्फ 2020 रुपये में। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि जियो ऑफर की वैधता 365 दिनों की है।

जियो यूज़र्स के अलावा जैसा कि हमने आपको बताया कि जियो का यह ऑफर JioPhone यूज़र्स के लिए भी है। जियोफोन यूज़र्स 2020 रुपये से रीचार्ज करते हैं तो उन्हें एक जियोफोन मिलेगा, साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 0.5 जीबी डेटा, एसएमएस और जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलेगा। इस प्लान की वैधता 12 महीनों की होगी। Reliance Jio यूज़र्स को बता दें कि यह लिमिटेड पीरियड ऑफर है। Happy New Year 2020 ऑफर 24 दिसंबर से उपलब्ध होगा।

रिलायंस जियो हैप्पी न्यू ईयर 2020 ऑफर कंपनी के मौजूदा सालाना प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के साथ ही आ रहा है, लेकिन कम कीमत के साथ। जियो के वार्षिक प्लान की कीमत 2,199 रुपये है। इसका मतलब यूज़र्स को समान बेनिफिट्स के लिए 179 रुपये कम चुकाने होंगे। याद करा दें कि Jio ने कुछ समय पहले ही 2,199 रुपये वाले प्लान को अपने प्रीपेड यूज़र्स के लिए लॉन्च किया था।

रिलायंस जियो के इस प्लान के साथ यूज़र को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनिफिट्स (जियो-टू-जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 12,000 मिनट्स) मिलते हैं, प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा ( कुल 547.5 जीबी), हर दिन 100 एसएमएस और जियो ऐप्स का एक्सेस दिया जाता है।