रिलायंस की Jio GigaFibre सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु हो गए हैं। लेकिन सेवा की शुरुआत से पहले कंपनी ग्राहकों के लिए एक Jio GigaFibre Preview Offer (जियो गीगा फाइबर प्रिव्यू ऑफर) लाने की योजना बना रही है। खबरों के अनुसार, रिलायंस जियो अपने इस प्रीव्यू ऑफर के तहत ग्राहकों को तीन महीने के लिए 100 जीबी डाटा 100 एमबीपीएस स्पीड के साथ देगी। हालांकि यह प्रीव्यू ऑफर फ्री में नहीं मिलेगा और इसके लिए ग्राहकों को 4500 रुपए देने होंगे। हालांकि सेवा के इस्तेमाल के बाद में यह रकम रिफंडेबल होगी। इतना ही नहीं इस प्रीव्यू ऑफर के तहत मिला डाटा खत्म होने पर डाटा टॉप-अप्स सेवा के जरिए और डाटा भी लिया जा सकेगा।

डाटा टॉप-अप्स की यह सुविधा यूजर्स को मुफ्त में मिलेगी। डाटा टॉप अप्स के जरिए अकाउंट में 40 जीबी अतिरिक्त डाटा इस्तेमाल किया जा सकेगा। हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि एक ग्राहक को कितनी बार डाटा टॉप-अप्स सेवा का लाभ दिया जाएगा। शुरुआत में ऐसी खबरें आयी थीं कि जियो एक ऐसे मॉडल की टेस्टिंग कर रही है, जिसकी मदद से सब्सक्राइबर्स 25 बार डाटा टॉप-अप्स कर सकेंगे। इस तरह सब्सक्राइबर्स को एक महीने में करीब 1.1 टीबी फ्री डाटा मिल सकेगा। रिलायंस ने पिछले साल प्रिव्यू ऑफर का ऐलान किया था।

इससे पहले इस हफ्ते की शुरुआत में रिलायंस जियो ने जियो गीगा फाइबर के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु कर दिया है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि सेवा को कब तक लॉन्च किया जाएगा। खबर के अनुसार, जिस इलाके में जियो गीगा फाइबर सेवा के लिए सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन होंगे, वहां इस सेवा को शुरु करने में वरीयता दी जाएगी। जियो गीगा फाइबर के प्रिव्यू ऑफर के तहत सब्सक्राइबर्स को जियो गीगा टीवी और स्मार्ट होम सोल्यूशन जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। इससे पहले रिलायंस जियो टेलीकॉम सर्विस का भी 6 माह के लिए प्रीव्यू ऑफर लेकर आयी है।