Jio Giga Fiber TV Booking Online, Plans, Registration, Sale: Jio GigaFiber को 15 अगस्त से लॉन्च कर दिया गया है। अगर आप भी अपने घर में जियो गीगा फाइबर लगवाना चाहते हैं तो आप लगवा सकते हैं। इसके लिए जियो ने एक शर्त रखी है कि जिस जगह से जियो गीगा फाइबर लगवाने के लिए सबसे ज्यादा रिक्वेस्ट आएंगी वहां पहले लगाया जाएगा। अगर आप अपने घर जियो गीगा फाइबर को जल्दी लगवाना चाहते हैं तो आप इसके लिए इनवाइट भेज दीजिए। अगर आपके आस पास के ज्यादा लोग इनवाइट भेजेंगे तो आपके घर गीगा फाइबर जल्दी लगने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। कंपनी इसके लिए कोई इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं लेगी। इसके लिए केवल 4,500 रुपए की रिफंडेबल सिक्योरिटी देनी होगी।

ऐसे भेजें इनवाइट: सबसे पहले जियो की वेबसाइट http://www.jio.com पर जाएं। इसके होम पेज पर ही जियो गीगा फाइबर के लिए इनवाइट भेजने के लिए पेज आ रहा है। उस पर लाल रंग की पट्टी में लिखा है। Invite JioGigaFiber Now। इस पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। यहां अब आपका पता मांगेगा। यहां पोस्टल कोड के साथ अपना पता भर दें। इसके बाद यह आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है। इस पर एक OTP आएगा। OTP  डालने के बाद यह सिलेक्ट करें कि आप किस तरह की सोसाइटी में लगवाना चाह रहे हैं। इसके बाद इसे सबमिट कर दें। इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। इसके लिए आपको कोई पैसा नहीं देना है। रजिस्ट्रेशन बिलकुल फ्री है। आप जियो ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए दूसरे एरिया को नॉमिनेट भी कर सकते हैं, जैसे कि अपने माता-पिता का अड्रेस, ऑफिस अड्रेस आदि।

जियो गीगा फाइबर पर लाइव टीवी की भी सुविधा मिलेगी। बड़े टीवी के लिए जियो गीगा टीवी सेट टॉप बॉक्स भी देगी। यह सेट टॉप बॉक्स वॉयस कमांड एक्टिवेटिड रिमोट के साथ आएगा। इस पर यूजर्स 600 से ज्यादा टीवी चैनल देख सकेंगे। इसके अलावा इस पर हजारों फिल्में, लाखों गानें और दूसरा कंटेट उपलब्ध होगा।