टेलीकॉम कंपनियों के बीच एक से बढ़कर एक प्लान पेश करने की होड़ लगी हुई है। जिओ से मुकाबले के लिए सरकारी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने 599 रुपये में नया बेस्ट प्रीपेड प्लान पेश किया है। इस प्लान के अंतर्गत यूजर्स को 180 दिन तक अनलिमिटेड बात करने की सुविधा मिलेगी। मुंबई और दिल्ली सर्कल को छोड़ कर बीएसएनएल उपभोक्ता 180 दिन तक फ्री लोकल, एसटीडी और रोमिंग की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। मालूम हो कि कंपनी दिल्ली और मुंबई में अपनी सेवाओं का संचालन नहीं करती है। हालांकि, फिलहाल यह प्लान सिर्फ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध है।

349 रुपये का प्लान रिवाइजः हाल ही में बीएसएनएल ने अपने 349 रुपये के प्रीपेड प्लान को रिवाइज किया था। अब यह प्लान रिचार्ज के दिन से ही अधिक वैलिडिटी के साथ मिल रहा है। बीएसएनएल इसमें 64 दिन की वैलिडिटी दे रहा है। इससे पहले इस प्लान में सिर्फ 54 दिन की ही वैलिडिटी मिलती थी। वैलिडिटी में बढ़ोतरी के साथ ही कंपनी ने अतिरिक्त डाटा देने की भी पुष्टि की है। इसके अंतर्गत 349 रुपये के इस प्लान में 3.2 जीबी डाटा अतिरिक्त मिलेगा।

चार प्लान बंद कर चुकी है कंपनीः बता दें कि कंपनी ने देशभर में अपने 549 रुपये, 561 रुपये, 2798 रुपये और 4498 रुपये के प्लान को बंद कर दिया था। इन रिचार्ज पर उपभोक्ताओं को 365 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 2 जीबी डाटा दिया जा रहा था। बीएसएनएल ने अपना 549 रुपये का प्रीपेड प्लान भी खत्म कर दिया। यह लंबी अवधि की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान था। इस प्लान में रोज 2जीबी डाटा के साथ फ्री में पर्सनलाइज रिंग बैक टोन सर्विस दी जा रही थी। इस प्लान की वैलिडिटी 80 दिन थी।

जिओ का 449 रुपये के प्लान में 91 दिन की वैलिडिटीः जिओ फिलहाल 449 रुपये में 91 दिन की वैलिडिटी का प्लान अपने यूजर्स को ऑफर कर रहा है। इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग के साथ ही रोज 1.49 जीबी हाईस्पीड डाटा भी दिया जा रहा है। जिओ 1699 रुपये में 365 दिन की सबसे अधिक वैलिडिटी का प्लान भी दे रहा है। इसमें यूजर्स को रोजना 1.5 जीबी हाईस्पीड डाटा मिलेगा.