इस साल त्योहारों के मौसम में विभिन्न कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर दे रही है। ई-कॉमर्स कंपनी से लेकर खाना पहुंचाने वाली वेबसाइट्स भी लुभावने ऑफर दे रही है। ऐसे में भला टेलिकॉम कंपनियां पीछे कैसे रहती। रिलायंस जियो भी अपने उपभोक्ताओं को कैशबैक, स्पेशल प्लान, गिफ्ट कार्ड सहित अन्य आॅफर दे रही है। जियो के दिवाली सेलिब्रेशन के तहत ग्राहकों के पास जियो फोन 2 जीतने का भी मौका है।
100 प्रतिशत कैशबैक:- पिछले महीने जियो ने ‘जियो दिवाली 100 प्रतिशत कैशबैक ऑफर’ की घोषणी की थी। इसके तहत 149 और उससे अधिक का रिचार्ज करने वालों को 100 प्रतिशत तक का कैशबैक मिल सकता है। इस ऑफर के तहत 149, 198, 299, 349, 398, 399, 448, 449, 509, 799, 999, 1699, 1999, 4999 और 9999 रुपये का रिचार्ज कराने वाले उपभोक्ता भी 100 प्रतिशत कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।
वार्षिक प्लान:- रिलायंस जियो ने 1699 रुपये का एक वार्षिक अनलिमिटेड प्लान पेश किया है। इसके तहत 365 दिनों तक यूजर्स को 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलेगा। इसके अलावा वे जियो प्रीमीयम एप्स जैसे जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो म्यूजिक, सहित अन्य सुविधाओं का लाभ भी उठा सकेंगे।
2200 रुपये का तत्काल कैशबैक:- जियो एक नए 4जी स्मार्टफोन की खरीद पर 2200 रुपये का कैशबैक दे रहा हे। यह कैशबैक ग्राहकों को 44 कैशबैक वाउचर के रूप में मिलेगा। प्रत्येक की कीमत 50 रुपये होगी। इसे उसी 4जी फोन पर रिचार्ज के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
जियो फोन 2:- यह फोन कंपनी के वेबसाइट पर 5 नवंबर से लेकर 12 नवंबर के बीच उपलब्ध रहेगा। यदि ग्राहक पेटीएम का उपयोग कर फोन खरीदते हैं तो उन्हें 200 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा।
गिफ्ट कार्ड:- जियो गिफ्ट कार्ड ने ‘जियो फोन मानसून हंगामा’ के तहत दिए जाने वाले 1095 रुपये के गिफ्ट कार्ड सुविधा को बढ़ा दिया है। इसका मतलब यह है कि ग्राहक 501 रुपये के रिफंडेबल डिपोजिट के साथ एक पुराना फोन देकर नया जियो फोन ले सकते हैं। शेष राशि के लिए उन्हें 6 महीनों तक अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेटा की सुविधा मिलेगी। साथ ही 10 रुपये कीमत का एक दूसरा डेटा वाउचर भी मिलेगा।