Jio Diwali Dhamaka Offers: आखिरकार जियो यूजर्स का इंतजार खत्म हो गया है। इस फेस्टिव सीजन मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने True 5G Jio Diwali Dhamaka Offers का ऐलान किया है। जियो के 899 रुपये और 3599 रुपये वाले रिचार्ज के साथ यूजर्स को दिवाली धमाका ऑफर्स के तहत 3350 रुपये के बेनिफिट्स ऑफर कर रही है।
899 और 3599 रुपये वाले रिचार्ज कराने पर मिल रहे ऑफर्स
899 और 3599 रुपये वाले रिचार्ज कराने पर मिल रहे ऑफर्स
-जी हां, जियो दिवाली धमाका ऑफर्स के तहत ग्राहक 899 रुपये और 3599 रुपये के रिचार्ज कराने पर 3350 रुपये के फायदे पा सकते हैं।
Jio का सबसे ‘अनूठा’ सस्ता प्लान! 200 से भी कम में अनलिमिटेड 5G डेटा, लाखों यूजर्स की मौज
-दोनों में से कोई भी रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को EaseMyTrip से होटल और एयर ट्रैवल पर 3000 रुपये तक का वाउचर मिलेगा।
-इसके अलावा 899 और 3599 रुपये के रिचार्ज के साथ कंपनी AJIO से खरीदारी कराने पर 200 रुपये का कूपन भी ऑफर कर रही है।
-जियो ग्राहकों को इन रिचार्ज के साथ 150 रुपये का Swiggy वाउचर भी मिलेगा जिसके जरिए अपना पसंदीदा खाना ऑर्डर करने पर यूजर्स 150 रुपये की छूट पा सकेंगे।
Airtel का दिवाली ऑफर! लॉन्च किए सस्ते रिचार्ज, मिलेगा 1 लाख तक इंश्योरेंस कवरेज, चेक करेंऑफर
3350 रुपये के फायदे कैसे मिलेंगे?
899 या 3599 रुपये का रिचार्ज करने पर ग्राहकों के MyJio अकाउंट में पार्टनर कूपन क्रेडिट कर दिए जाएंगे। जानें इन्हें रिडीम कराने का तरीका:
-सबसे पहले MyJio ऐप के ‘Offers’ सेक्शन में जाएं
-इसके बाद ‘My winnings’ ऑप्शन खोलें
-अब उस कूपन पर क्लिक करें जिसे आप रिडीम करना चाहते हैं
-फिर कूपन कोड कॉपी करें
-और फिर क्यूरेटेड लिंक पर क्लि करके पार्टनर साइट पर जाएं और पेमेंट करते वक्त कूपन अप्लाई करें
आपको बता दें कि जियो दिवाली धमाका ऑफर 25 अक्टूबर यानी आज से 5 नवंबर 2024 तक की अवधि के लिए है।
रिलायंस जियो का 3599 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
इस प्रीपेड पैक में 2.5 जीबी डेटा प्रति दिन मिलता है। यानी ग्राहक कुल 912.5 जीबी डेटा इस रिचार्ज पैक में पा सकते हैं। जियो का यह रिचार्ज प्लान पूरे 365 दिन यानी 1 साल की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 6464Kbps रह जाती है। अगर आप जियो के 5G नेटवर्क एरिया में हैं तो आप अनलिमिटेड 5जी डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं।
रिलायंस जियो ग्राहको को इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर की जाती है। यानी ग्राहक देशभर में किसी भी नेटवर्क पर बिना कोई अतिरिक्त पैसे दिए अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं। जियो के इस रिचार्ज में JioTV, JioCinema और JioCloud सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलता है।
बता दें कि जियोसिनेमा प्रीमियम कॉन्टेन्ट इस प्लान के साथ मिलने वाले जियोसिनेमा सब्सक्रिप्शन के साथ नहीं मिलता है। हिसाब लगाकर देखें तो इस प्लान को रिचार्ज करने पर महीने का खर्चा 276 रुपये प्रतिमाह आएगा।
899 रुपये वाला रिलायंस जियो प्लान
जियो के 899 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 899 रुपये है। इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिन है। इस प्लान में ग्राहकों को 2 जीबी डेली डेटा मिलता है। रिचार्ज पैक में अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है। इसके अलावा 100 SMS भी मुफ्त ऑफर किए जाते हैं।