Jio Bharat J1 4G launched: ऐमजॉन ने भारत में अपनी जियो भारत सीरीज का नया फोन चुपचाप लॉन्च कर दिया है। Jio Bharat J1 4G कंपनी का नया फोन है और यह बड़ी स्क्रीन व बड़ी बैटरी के साथ आता है। इस हैंडसेट को कंपनी ने 1,799 रुपये में उपलब्ध कराया है। बता दें कि इससे पहले कंपनी Jio Bharat B2 और B1 भी लॉन्च कर चुकी है। इसके अलावा Jio Bharat K1 Karbonn और V2 भी मार्केट में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। हम आपको बताते हैं ऐमजॉन इंडिया पर लिस्ट हुए नए जियो भारत जे1 4जी की कीमत व फीचर्स के बारे में…

जियो भारत जे1 4जी कीमत:Jio Bharat J1 4G Price

ऐमजॉन पर लिस्टिंग के मुताबिक, इस बजट फोन को 1,799 रुपये के दाम पर उपलब्ध कराया गया है। यह फोन फिलहाल सिर्फ ऐमजॉन पर ही खरीदने के लिए उपलब्ध है और जियो की रिलायंस डिजिटल व जियोमार्ट वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है।

50 दिनों से अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स हमसे कितनी दूर? कब और कैसे होगी वापसी?

जियो भारत जे1 4जी फीचर्स:Jio Bharat J1 4G Features

ऐमजॉन की लिस्टिंग के मुताबिक, जियो भारत जे1 4जी में 2.8 इंच बड़ी डिस्प्ले दी गई है। इस अफॉर्डेबल फोन में HD कॉलिंग, JioMoney के जरिए UPI पेमेंट्स और JioCinema जैसी OTT सर्विसेज मिलती हैं। डिवाइस को पावर देने के लिए 2500mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन में 3.5mm हेडफोन जैक, 0.3MP कैमरा, टॉर्च, एफएम रेडियो और 128 जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज मिलती है।

आपको बता दें कि जियोभारत जे1 एक लॉक्ड-फोन है और इस पर सिर्फ जिय सिम कार्ड ही काम करता है। फोन सिंगल सिम के साथ आता है और इसमें 23 भारतीय भाषाओं के लिए सपोर्ट दिया गया है। फोन के सबसे अहम फीचर की बात करें तो इसमें 4G VoLT सपोर्ट मिलता है। इस फोन में JioPay, JioMoney, JioTV जैसे ऐप्स पहले से इंस्टॉल आते हैं।