Jio, Airtel, Vodafone Prepaid Recharge Plans, Offers: Jio, Airtel और Vodafone अपने यूजर्स के लिए सस्ते-सस्ते प्लान लेकर आ रही हैं। आज हम आपको इन तीनों कंपनियों के कुछ ऐसे ही प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी वैधता ज्यादा है। दरअसल इन कंपनियों के इन प्लान्स में यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ साथ डेटा और दूसरी सुविधाएं भी दी जा रही हैं।
Jio Rs. 399, 449 prepaid plans: जियो के 399 और 449 रुपए के प्लान में एक जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। दोनों ही प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा रोजाना इस्तेमाल करने के लिए 100SMS भी दिए जा रहे हैं। इन प्लान्स में रोजाना हाई स्पीड का 1.5GB डेटा मिल रहा है। रोजाना की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 64kbps की रह जाएगी, लेकिन इंटरनेट अनलिमिटेड चलता रहेगा। इसके अलावा दोनों ही प्लान्स में जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है। जियो के 399 रुपए के प्लान में 84 दिन की वैधाता मिल रही है। वहीं 449 रुपए के प्लान में 91 दिन की वैधता मिल रही है। वहीं जियो के 448 और 498 रुपए के प्लान में रोजाना 2GB डेटा दिया जा रहा है। बाकी सुविधाएं 399 रुपए वाले प्लान की तरह ही हैं। 448 रुपए के प्लान की वैधता 84 दिन की और 498 रुपए के प्लान की वैधता 91 दिन की है।
Airtel Rs 399, Rs 499, Rs 509 prepaid plans: एयरटेल के 399 और 509 रुपए के प्लान में रोजना 1.4GB का हाई स्पीड डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा इन प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100SMS की सुविधा भी दी जा रही है। इसके अलावा ऐयरटेल ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है। इन दोनों प्लान्स में सभी सुविधाएं एक जैसी हैं सिर्फ वैधता का फर्क है। 399 के प्लान में 84 दिन की वैधता दी जा रही है और 509 रुपए के प्लान में 90 दिन की वैधता दी जा रही है। 499 रुपए के प्लान में रोजाना 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। इसकी वैधता 82 दिन की है।
Vodafone Rs 458, Rs 509 , Rs 511, Rs 569 prepaid plans: वोडाफोन के 458 और 509 रुपए के प्लान में रोजाना 1.4GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100SMS दिए जा रहे हैं। इसके 458 रुपए के प्लान की वैधता 84 दिन की है और 509 रुपए के प्लान की वैधता 90 दिन की है। वहीं इसके 511 रुपए के प्लान में रोजाना हाई स्पीड का 2GB डेटा अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100SMS दिए जा रहे हैं। वहीं 569 रुपए के प्लान में रोजाना 3GB डेटा दिया जा रहा है। इसमें बाकी सुविधाएं 511 रुपए के प्लान की तरह ही हैं। इसकी वैधता भी 84 दिन की ही है।