Jio 5G Welcome Offer: अगर आप देश के उस शहर में रह रहे हैं जहां Jio 5G Network पहुंच चुका है, और आपके पास 5G Service सपोर्ट वाला फोन भी है तो आप Jio True 5G Welcome Offer का फायदा उठा सकते हैं। जियो वेलकम ऑफर के तहत ग्राहकों को 5G नेटवर्क में होने पर 1Gbps तक की स्पीड से अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है। जियो ट्रू 5जी वेलकम ऑफर पाने के लिए 239 रुपये या इससे ज्यादा का रिचार्ज करना होगा। आपको बताते हैं कि कैसे आप Jio Welcome Offer का फायदा उठा सकते हैं।
Step 1: Jio 5G के लिए जरूरी बातें
सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपके शहर में Jio True 5G नेटवर्क का सपोर्ट हो। जियो की वेबसाइट पर जाकर आप देश में उन शहरों की लिस्ट देख सकते हैं जहां अभी 5G Network उपलब्ध है। अगर आपका शहर उस लिस्ट में नहीं है तो इसका मतलब है कि अभी वहां 5जी सर्विस नहीं पहुंची हैं और आपको कुछ और हफ्तों तक इंतजार करना पड़ सकता है।
इसके अलावा जरूरी है कि आपके पास 5G सपोर्ट वाला फोन हो। भारत में अधिकतर स्मार्टफोन जो भारत में लॉन्च हो रहे हैं, वो 5G सपोर्ट के साथ आते हैं। और अगर आपके पास 5जी फोन नहीं है तो आप नया 5जी हैंडसेट ले सकते हैं।
Step 2: प्रोग्राम के लिए साइनअप करें
जियो सिम (Jio Sim) के साथ किसी भी 5G स्मार्टफोन पर सबसे पहले MyJio ऐप खोलें और सेटअप करें। मायजियो ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर मिल जाएगा। ऐप के मुख्य पेज पर आपको Jio True 5G Welcome Offer के बारे में एक बैनर दिखेगा और इसे इस्तेमाल करने के लिए जरूरी योग्यता की जानकारी मिलेगी। यह जानकारी तभी दिखाई जाएगी, जबकि आपके एरिया में 5G Welcome Offer उपलब्ध हो। इसके बाद ऑफर को साइनअप करने के लिए ऑन-स्क्रीन दिशा-निर्देश को फॉलो करें।
Jio 5G Welcome Offer के लिए सारी जरूरतें पूरी करने के बाद, आपको SMS के जरिए और व्हाट्सऐप पर एक टेक्स्ट मैसेज मिलेगा जिसमें वेलकम ऑफर से जुड़ी जानकारी होगी।
बता दें कि इस ऑफर को आप तक पहुंचने में एक हफ्ते से ज्यादा तक का समय लग सकता है। एक बार अलर्ट मिलने के बाद, आप 239 रुपये या ज्यादा वाला अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान रिचार्ज कर वेलकम ऑफर का हिस्सा बन सकते हैं।
अगर आपके पास पहले से 239 रुपये से कम दाम वाला ऐक्टिव प्लान है और आप इसे अपग्रेड करना चाहते हैं तो आप नया प्लान रिचार्ज कर सकते हैं और MyJio ऐप में जाकर सीधे नया प्लान इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
Step 3: अपने फोन में ऐसे करें 5G इनेबल
जियो वेलकम ऑफर में साइनअप, 239 रुपये या ज्यादा का प्लान रिचार्ज कराने और 5G जियो फोन के साथ ही आप जियो 5जी ट्रायल (Jio 5G Trial) शुरू कर सकते हैं। बस अब आपको नेक्स्ट-जेनरेशन नेटवर्क को डिवाइस में इनेबल करना होगा।
ऐंड्रॉयड डिवाइस में इस प्रक्रिया को फॉलो करें-
Settings>Network and Internet>SIMs>Preferred Network Type
वहीं iOS डिवाइस में इस प्रक्रिया को फॉलो करें-
Settings> Mobile Data> Mobile Data Options> Voice & Data
इसके बाद 5G टॉगल को स्विच ऑन करें और इसके बाद आप देखेंगे कि आपका फोन 5G नेटवर्क पर स्विच हो गया है। अपने स्टेटस बार आइकन में आप 5G साइन भी देख पाएंगे।
इसके बाद MyJio ऐप में जाने वाल आपको मुख्य पेज पर एक अलग 5G टैब दिख जाएगा, जहां आप अपना बचा हुआ 5G डेटा चेक कर सकते हैं। हालांकि, आपको अनलिमिटेड 5G डेटा का एक्सेस मिलेगा। इसके बाद आप Jio True 5G के साथ अपने फोन में 5G स्पीड का मजा ले सकते हैं।