Reliance Jio Recharge Plans: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स को तगड़ा झटका देते हुए तीन प्रीपेड प्लान्स में बड़ा बदलाव किया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की Jio 501 Plan, Jio 1101 Plan और Jio 1201 Plan में बदलाव किया है, इन जियो प्लान्स में क्या-क्या बदलाव हुआ आइए आपको इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं।
गौर करने वाली बात यह है की Reliance Jio ने प्लान्स में बदलाव की घोषणा तो नहीं की है लेकिन जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर बदलाव नज़र आ रहा है।
Jio 501 Plan
501 रुपये वाले Jio ISD रीचार्ज पैक को कंपनी की साइट पर 424.58 रुपये के टॉकटाइम के साथ लिस्ट किया गया है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।
इस प्लान के साथ 126.42 रुपये का टॉकटाइम कम कर दिया गया है। याद करा दें की पहले इस प्लान के साथ कंपनी 551 रुपये का टॉकटाइ प्रदान करती थी।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की 501 रुपये के अलावा 1101 रुपये और 1201 रुपये वाले पैक्स के साथ मिलने वाले टॉकटाइम बेनिफिट को भी कम कर दिया गया है।
Jio 1101 Plan
1101 रुपये वाले जियो प्लान को जियो की आधिकारिक साइट पर 933.05 रुपये के टॉकटाइम के साथ लिस्ट किया गया है। पहले इस पैक के साथ यूजर को इंटरनेशनल रोमिंग के दौरान 1,211 रुपये का टॉकटाइम दिया जाता था। ये प्लान भी 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।

Jio 1201 Plan
1201 रुपये वाले जियो पैक के साथ अब यूजर को इंटरनेशनल रोमिंग के दौरान 1017.80 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा जबकि पहले इस पैक के साथ 1,321 रुपये का टॉकटाइम दिया जाता था। इस पैक की भी वैधता 28 दिनों की है।
Redmi 9 Prime vs Samsung Galaxy M11: जानें, कौन सा स्मार्टफोन है ज्यादा दमदार

