रिलायंस जियो ने कुछ महीने पहले भारत में पहला 4G फीचर फोन लॉन्च किया था, जिसके बाद माइक्रोमैक्स, इंटेक्स और आइडिया जैसी कंपनियां भी 4G फीचर फोन पर फोकस करने लगी हैं। वहीं, दूसरी ओर रिलायंस का जियो फोन आने के बाद ग्राहकों की भी रुचि फीचर फोन की ओर बढ़ने लगी हैं। जियो फोन खरीदने वाले ग्राहकों को पिछले कुछ दिनों से ये फोन मिलने लगा है। जियो का ये फीचर फोन स्मार्टफोन नहीं है लेकिन इसमें आपको कई स्मार्ट फीचर्स मिल जाएंगे। अगर आपने जियो फोन का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है तो हमें उम्मीद हैं कि आप इसके यूजर इंटरफेस यानी चलाने के तरीके से काफी हद तक परिचित हो गए होंगे। लेकिन आपको बता दें कि इसमें कई ऐसे फीचर्स भी हैं जिन तक एक सामान्य यूजर्स द्वारा आसानी से नहीं पहुंचा जा सकता। इन फीचर्स तक पहुंचने के लिए आपको फोन की सेटिंग में दिए गए ऑप्शन्स में थोड़ी जांच पड़ताल करनी होगी। जियो फोन के इस्तेमाल के दौरान आपको कोई समस्या न हों, इसलिए हमने आपकी सुविधा और जरूरत को ध्यान रखते हुए जियो फोन से जुड़े कुछ टिप्स या ट्रिक्स बताने जा रहे हैं।
जीमेल में सेव नंबर्स को फोन में इंपोर्ट करने का तरीका
जब भी आप कोई नया फोन लेते हैं तो सबसे पहले आप कॉन्टेक्ट नंबर को नए फोन में ले जाने का तरीका सोचते हैं। इसी तरह जियो फोन को इस्तेमाल करने से पहले आप अपने दूसरे फोन से इसमें कॉन्टेक्ट नबंर्स को इंपोर्ट करना चाहेंगे। जियो का फीचर फोन सिर्फ जियो सिम को सपोर्ट करता है। तो अगर आपके जियो के सिम में पहले से ही नबंर्स सुरक्षित हैं तो आप इसे फोन में डालकर आसानी से फोन के मेमोरी में कॉपी कर सुरक्षित कर सकते हैं। लेकिन यदि इससे पहले आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे थे, तो हो सकता है कि आपने सारे कॉन्टैक्ट नबंर्स को गूगल या माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट में सुरक्षित किए हों। अगर आपने ऐसा किया है तो इन्हें जियो फोन में कॉपी करना आसान नहीं होगा।
अगर आप गूगल अकाउंट से कॉन्टेक्ट को फोन में कॉपी करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको जियो फोन में कॉन्टेक्ट एप को खोलना होगा। कॉन्टेक्ट लिस्ट खुलने के बाद आपको दाईं ओर दिख रहे सेटिंग ऑप्शन को चुनना होगा। इसके बाद नीचे स्क्रॉल करने पर आपको वहां इंपोर्ट कॉन्टेक्ट्स ऑप्शन नजर आएगा। इस पर क्लिक करने के बाद जीमेल ऑप्शन को खोले, जहां आपको अपनी जीमेल आईडी और पासवर्ड बताना होगा। इसके बाद आपको ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) को जीमेल में एक्सेस करने के लिए परमिशन देनी होगी। बस इसके बाद आपको पहले से जीमेल में सुरक्षित कॉन्टेक्ट जियो फोन में हमेशा के लिए दिखने लगेंगे। इसी ट्रिक का इस्तेमाल कर आप माइक्रोसॉफ्ट के आउटलुक में सुरक्षित कॉन्टेक्ट को फोन में सुरक्षित कर देख पाएंगे। बस आपको जीमेल की जगह आउटलुक अकाउंट को चुनना होगा और आईडी पासवर्ड डालना होगा।
मनपसंद भाषा में इस्तेमाल
बता दें, अलग-अलग ग्राहकों के लिए ये जियो फोन 22 भाषाओं को सपोर्ट करता है। इस फोन को अंग्रेजी, हिंदी, बांग्ला जैसी और भी कई अन्य भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन की भाषा को अपनी पसंद की भाषा में बदलने के लिए आपको सेटिंग्स एप को ओपन करने के बाद पर्सनलाइजेशन टैब में जाना होगा, फिर आपको लैंग्वेज ऑप्शन तक नीचे स्क्रॉल करना होगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी पसंदीदा भाषा चुनने का ऑप्शन्स मिलेंगे। पसंद की भाषा चुनने के बाद आपके फोन का पूरा यूजर इंटरफेस यानी सभी ऑप्शन्स आपके चुने हुए भाषा में बदल जाएंगे।
कॉल फॉरवर्ड करने का तरीका
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको नेटवर्क एंड कनेक्टिविटी में जाकर कॉल सेटिंग को ओपन करना होगा। फिर स्क्रॉल करके आपको कॉल फॉरवर्डिंग ऑप्शन तक जाना होगा। इस फीचर को ऑन करने के लिए यहां आपको अपनी पसंद के ऑप्शन को चुनकर जिस दूसरे नंबर पर कॉल फॉरवर्ड करना चाहते हैं उस नंबर को दर्ज करना होगा।
पासवर्ड लगाने का तरीका
अक्सर हमारे फोन को कोई दूसरा शख्स बिना हमारी मर्जी के हाथ लगा देता है। कई बार हमारे फोन में ऐसी जानकारियां होती हैं जिसे हम दूसरों के साथ शेयर करना पसंद नहीं करते हैं। इससे बचने के लिए और फोन की सुरक्षा के लिए आप इसमें पासवर्ड लॉक सेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले सेटिंग्स एप को ओपन करना होगा और फिर प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी ऑप्शन तक जाना होगा। यहां आपको स्क्रीन लॉक एक्टिव करने का ऑप्शन मिलेगा। आपको यहां चार अंको का कोई अच्छा पासवर्ड चुनना होगा जिसे आप आसनी से याद कर सकें। अब बस आपको जब भी फोन को अनलॉक करना होगा इसी पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा।
USB केबल से फाइल ट्रांसफर
आमतौर पर हम अपने स्मार्टफोन में USB केबल की मदद से किसी दूसरे डिवाइस से किसी फाइल को ट्रांसफर कर पाते हैं। लेकिन जियो फोन के साथ ऐसा नहीं है क्योंकि इसमें USB फाइल ट्रांसफर करने का फीचर डिफॉल्ट रूप से पहले से एक्टिव नहीं रहता है। इसे आपको खुद एक्टिव या ऑन करना होगा। इस फीचर को ऑन करने के लिए आपको फिर से सेटिंग एप को ओपन कर स्टोरेज ऑप्शन तक जाना होगा। इसके बाद USB स्टोरेज ऑप्शन को चुनने के बाद एक्टिवेट करने के लिए इनेबल ऑप्शन को चुन लें। बस इसके बाद अब आप USB केबल के माध्यम से आसानी से फाइल ट्रांसफर कर पाएंगे।
ब्राउजर को ऑनलाइन एक्टिविटी ट्रैक करने से रोकना
जियो फोन में इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए डिफॉल्ट रूप से दिए हुए वेब ब्राउजर किसी दूसरे ब्राउजर की तरह ही आपके द्वारा की गई ऑनलाइन एक्टिविटी को ट्रैक कर उसको रिकॉड करता है। लेकिन जियो के इस डिफॉल्ट ब्राउजर में आपको हिस्ट्री या ऑनलाइन एक्टिविटी डिलिट करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा। ब्राउजर से हिस्ट्री को डिलिट करने के लिए आपको सेटिंग्स एप को खोलने के बाद प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी ऑप्शन तक जाना होगा। इस पर क्लिक करने के बाद ब्राउजिंग प्राइवेसी ऑप्शन को पर क्लिक करें। यहां से आप अपनी ब्राउजिंग हिस्ट्री को हटा सकते हैं और डू नॉट ट्रैक ऑप्शन को चुनकर ट्रैक करने से रोक सकते हैं।
लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपटेड चेक करना
जियो फोन में ऐसे कई फीचर्स हैं जो अभी काम नहीं करते हैं। डिजिटल पेमेंट उनमें से एक है। यहां बता दें कि रिलायंस जियो जल्द ही डिजिटल पेमेंट एप सर्विस शुरू करने वाली है। ये सर्विस शुरू होने के बाद आपको इसका सॉफ्टवेयर OTA (ओवर द एयर) के जरिए दे दिया जाएगा। यह कुछ ऐसा है जैसे स्मार्टफोन कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स में एंड्रॉयड अपडेट भेजती हैं। उसी तरह अगर आप इस सॉफ्टवेयर अपडेट को अपने फोन में चेक करना चाहते हैं तो आपको सेटिंग्स एप > डिवाइस > डिवाइस इंफॉर्मेशन > LYF सॉफ्टवेयर अपडेट ऑप्शन तक जाना होगा। यहां अगर कंपनी ने सॉफ्टवेयर अपडेट दिया होगा तो दिख जाएगा।