Reliance Jio IPL 2020, Jio Recharge Plans: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो और Disney+ Hotstar ने मिलकर ग्राहकों के लिए Cricket Dhana Dhan Jio Dhana Dhan ऑफर लॉन्च किया है। कंपनी अपने कुछ जियो प्रीपेड प्लान्स के साथ एक साल के लिए Disney Plus Hotstar VIP मेंबरशिप दे रही है। बता दें की दो नए जियो प्लान्स, Jio 499 Plan और Jio 777 Plan को पेश किया है।
इन Jio Plans के साथ यूजर को डेटा और वॉयस बेनिफिट्स तो मिलेंगे लेकिन साथ ही यूजर्स को डिज़नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जा रहा है।
जियो का ये प्लान IPL 2020 शुरू होने से ठीक कुछ हफ्तों पहले पेशकिया गया है , मैच की लाइव स्ट्रीमिंग OTT प्लेटफॉर्म पर होगी। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की डिज़नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन के वार्षिक सब्सक्रिप्शन की कीमत 399 रुपये है।
Jio 499 Plan
499 रुपये वाले इस रिलायंस जियो प्लान के साथ यूजर को 1 साल के लिए 399 रुपये की कीमत वाला डिज़नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस प्लान के साथ हर रोज 1.5GB डेटा मिलेगा, बता दें की इस प्लान में 56 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।
गौर करने वाली बात यह है की ये डेटा पैक है तो इसके साथ यूजर को वॉयस या फिर एसएमएस बेनिफिट्स की सुविधा नहीं मिलेगी। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलेगा।
Jio 777 Plan
777 रुपये वाला जियो रीचार्ज प्लान प्रतिदिन 1.5GB हाई-स्पीड डेटा देगा, लेकिन इस प्लान के साथ यूजर को 5GB अतिरिक्त डेटा मिलेगा। इसका मतलब प्लान कुल 131GB डेटा ऑफर करेगा और इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है।
इस प्लान के साथ जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 3000 मिनट्स और हर दिन 100 एसएमएस मिलेंगे। जैसा की आपको हमने बताया की इस प्लान के साथ भी 399 रुपये की कीमत वाला Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्श ऑफर किया जा रहा है।
गौर करने वाली बात यह है की फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि IPL 2020 की लाइव स्ट्रीमिंग डिज़नी+ हॉटस्टार वीआईपी यूजर्स को ऑफर की जाएगी या नहीं। बता दें की इस साल IPL 2020 Tournament अगली महीने 19 सितंबर से शुरू होगा और 10 नवंबर तक चलेगा।
Oppo A53 2020 भारत में लॉन्च, मिलेंगे 4 कैमरे और 5,000 mAh बैटरी, जानें कीमत, सेल तारीख और फीचर्स
Realme Youth Days Sale शुरू, Realme 6 पर मिल रहा 1000 रुपये का डिस्काउंट, इतने में खरीदें
