Jio Plans, Vodafone Plans: आप भी रिलायंस जियो या फिर वोडाफोन यूजर हैं तो हमारी आज की यह खबर खास आप लोगों के लिए है। जियो (Reliance Jio Recharge) और वोडाफोन (Vodafone Recharge) के पास वैसे तो अलग-अलग कीमत वाले ढेरों प्रीपेड प्लान्स यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं लेकिन हम आज आपको रिलायंस जियो और वोडाफोन के 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले जियो प्रीपेड प्लान्स (Jio Prepaid Plans) और वोडाफोन प्रीपेड प्लान्स (Vodafone Prepaid Plans) की आपको विस्तार से जानकारी देंगे।
नीचे बताए गए रिलायंस जियो और वोडाफोन प्लान्स के साथ मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो जियो प्लान्स के साथ यूजर को जियो ऐप्स का तो वहीं वोडाफोन यूजर्स को Vodafone Play, Zee5 का फ्री एक्सेस मिलता है।
Jio 199 Plan Details
इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ हर दिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है, इसका मतलब यह प्लान कुल 42GB डेटा के साथ आता है। अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट्स, जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा है।
Vodafone 219 Plan
219 रुपये वाले वोडाफोन प्लान के साथ हर रोज 1GB डेटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, इसका मतलब यह प्लान कुल 28GB डेटा के साथ आता है।
Jio 249 Plan
249 रुपये वाले रिलांयस जियो प्लान के साथ हर रोज 2GB डेटा, हर दिन 100 एसएमएस, जियो नंबर पर अनलिमिटेड कॉल, अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए एफयूपी लिमिट के साथ 1000 मिनट्स मिलते हैं। इस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की है।
Vodafone 249 Plan
249 रुपये वाले वोडाफोन प्लान के साथ हर दिन 1.5GB डेटा मिलता है, साथ में हर रोज 100 एसएमएस और किसी भी नेटवर्क पर कॉल के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।
Reliance Jio 349 Plan
जियो के पास फिलहाल एक ही ऐसा प्लान है जो हर दिन 3 जीबी डेटा के साथ जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए एफयूपी लिमिट के साथ 1000 मिनट्स के साथ आता है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है, इसका मतलब यह प्लान कुल 84GB डेटा के साथ आता है।
Vodafone 299 Plan
299 रुपये वाले वोडाफोन प्लान के साथ लिमिटेड पीरियड के लिए हर दिन 4GB डेटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। बता दें कि यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है।
Jio 129 Plan
अगर आपको हर दिन डेटा वाला प्लान नहीं चाहिए तो बता दें कि जियो के 129 रुपये वाले प्लान में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2GB डेटा, जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट्स दिए जाएंगे। साथ ही कुल 300 एसएमएस भी मिलेंगे।
Vodafone 149 Plan
149 रुपये वाले वोडाफोन प्लान के साथ यूजर को कुल 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 एसएमएस की सुविधा मिलती है। यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है।
Realme, Vivo, Honor: इस हफ्ते भारत में लॉन्च होंगे ये दमदार स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट
COVID-19 India Tracker Live: नहीं थम रहा Corona का कहर, ऐसे पाएं संक्रमित मरीजों की आधिकारिक जानकारी