iVoomi के Innelo ने देश में अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। फोन का नाम Innelo 1 है, जिसमें नॉच वाली डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा है। सबसे खास बात है कि 7,499 रुपए की कीमत वाले इस स्मार्टफोन में आईफोन एक्स के जैसा ही फीचर दिया गया है। पर यह फोन सिर्फ ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म अमेजन पर ही मिलेगा।
कंपनी ने इस लॉन्च के बारे में सितंबर की शुरुआत में ऐलान किया था। फोन में 5.86 इंच हाई डेफिनेशन + डिसप्ले दी गई है, जिसमें रेक्टैंगुलर नॉच है। ऐसा ही मिलता-जुलता फीचर आईफोन एक्स में भी दिया गया है। Innelo 1 की स्क्रीन 2.5 डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है, जबकि इसकी बॉडी प्लास्टिक की है।
स्मार्ट एमई ओएस 3.0 पर बना यह स्मार्टफोन मीडियाटेक (MediaTek) MT6737 SoC से ऊपर या एंड्रॉयड 8.1 ओरियो से ऊपर के ओएस पर चलता है। फोन का बैट्री बैकअप 3000एमएएच का है। Innelo 1 में फेशियल रिकॉगिनेशन और फेस अनलॉक (फ्रंट कैमरा से और पीछे के फिंगर प्रिंट स्कैनर) सरीखे फीचर्स भी हैं। फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Innelo 1 में 13मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जिसमें सॉफ्ट फ्लैश (पांच पिक्सल लेंस और सैमसंग के सेंसर के साथ) भी है। स्मार्टफोन में इस सब के अलावा पांच मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा (चार पिक्सल लेंस वाला) भी है। कनेक्टिविटी मोड्स की बात करें तो इसमें डुअल 4जी VOLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटुथ 4.1, जीपीएस + ग्लोनास, 3.5mm ऑडियो जैक, एफएम रेडियो और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं।
फोन में हेडफोन जैक तो नहीं दिया गया है। पर इसके डिब्बे में आपको इयरफोन जरूर मिल जाएंगे, जो कि माइक्रो यूएसबी इनपुट के जरिए सपोर्ट किए जा सकते हैं। यह स्मार्टफोन बाजार में Honor 7S और Micromax Yu Ace को टक्कर देगा। कंपनी ने इसे चार रंगों में पेश किया है, जिसमें मिडनाइट ब्लैक, प्लैटिनम गोल्ड, पैसिफिक ब्लू और पर्शियन रेड शामिल हैं।