itel भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है। आईटेल ने अब आने वाली नई Vision Series से जुड़े टीजर जारी करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही आने वाली सीरीज की तस्वीरें भी सामने आई हैं। itel Vision Series फोन की डिजाइन का खुलासा भी इन तस्वीरों से हुआ है। इसके अलावा आने वाले फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की भी जानकारी कंपनी ने दी है। आपको बताते हैं आने वाली itel Vision Series के बारे में मिली जानकारी के बारे में सबकुछ…
खबर है कि itel Vision Series स्मार्टफोन को 8000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक, पहली बार कंपनी के फोन में 18W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। रेंडर इमेज से पता चलता है कि आईटेल के आने वाले फोन में ड्यूल रियर कैमरा और बैक पैनल पर पैटर्न डिजाइन मिलेगी। फोन में 5000mAh ली-पॉलिमर बैटरी दी जा सकती है।
itel Vision series design
आने वाली आईटेल विज़न स्मार्टफोन सीरीज का खुलासा एक रेंडर इमेज जारी कर कंपनी ने किया है। इसमें फोन की डिस्प्ले पर ऊपर की तरफ बीच में नॉच है जिसमें सेल्फी कैमरा मौजूद है। हैंडसेट में स्क्रीन के नीचे की तरफ एक चौंड़ी चिन देखी जा सकती है। फोन में दांये किनारे पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिए गए हैं।
रियर पैनल की बात करें तो फोन में एक रेक्टांगुलर आइलैंड है जिसमें ड्यूल रियर कैमरा सेंसर और एलईडी फ्लैश दिए गए हैं। मॉड्यूल में ‘AI Super Camera’ टेक्स्ट भी एन्ग्रेव (लिखा) है। हैंडसेट में रियर पर सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन को ब्लू कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है लेकिन लॉन्च के वक्त फोन को और भी कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।
आईटेल के फोन में रियर पर 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, ड्यूल रियर कैमरे और 5000mAh की बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स मिलेंगे। फिलहाल कंपनी ने और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी है। कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर के मुताबिक, हैंडसेट में 3 जीबी रैम व 3 जीबी एक्सपेंडेबल रैम सपोर्ट मिलेगा।
