Itel Vision 1 Price, best smartphones under 10000: आइटेल विज़न 1 budget smartphone के 3 जीबी रैम वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। याद करा दें की इस साल फरवरी में इस स्मार्टफोन का 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट उतारा गया था और अब इस फोन के नए वेरिएंट को भारतीय बाजार में उतारा गया है। आइए आपको इस स्मार्टफोन की भारत में कीमत, सेल तारीख और फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं।

Itel Vision 1 Specifications

सॉफ्टवेयर: डुअल-सिम (नैनो) वाला Itel ब्रांड का यह स्मार्टफोन एंड्रायड 9 पाई आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है।

‌डिस्प्ले: फोन में वाटर ड्राप नॉच के साथ 6.09 इंच एचडी+ (720× 1560 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19:5:9, ब्राइटनेस 500 निट्स है।

Itel Vision 1 Processor, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ‌डिवाइस में यूनिसॉक SC9863A ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

Itel Vision 1 Camera

कैमरा सेटअप की बात करें तो आइटेल विज़न 1 के डुअल रियर कैमरा सेटअप है, प्राइमरी कैमरा 8MP है। साथ में 0.08MP डेप्थ कैमरा सेंसर मिलेगा। इसके अलावा बैक पैनल पर एलईडी फ़्लैश है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है, अपर्चर 1.4 माइक्रोन है।

बैटरी क्षमता: फोन में जान फूंकने के लिए 4000 mAh की बैटरी दी गई है।

कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूएटूथ वर्जन 4.2, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक आदि शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है।

‌डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 155.3×73.5×8.5 मिलीमीटर और वजन 169 ग्राम है।

Itel Vision 1 Price in India

आइटल विज़न 1 के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपए तय की गई है। इस लेटेस्ट हैंडसेट की पहली सेल ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 18 अगस्त दोपहर 12 बजे शुरू होगी। फोन के दो कलर वेरिएंट ग्रेडेशन ब्लू और ग्रेडेशन ग्रीन।

Realme C12 और Realme C15 भारत में इस दिन होंगे लॉन्च, मिलेगी 6000 mAh की दमदार बैटरी

WhatsApp Upcoming Features: यूजर्स के लिए आने वाले हैं ये 5 खास फीचर्स, जानें इनके बारे में