Itel S25 Itel S25 Ultra launched price specifications features 6.78 Inch AMOLED Screens 50Megapixel Rear Camera
Itel S25, Itel S25 Ultra launched: आईटेल एस25 और आईटेल एस25 अल्ट्रा को 50 मेगापिक्सल रियर और 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है। जानें कीमत व सारे फीचर्स…
Itel S25, Itel S25 Ultra launched: आईटेल ने फिलीपींस में अपने लेटेस्ट मिडरेंज स्मार्टफोन्स आईटेल एस25 और आईटेल एस25 अल्ट्रा लॉन्च कर दिए। इन दोनों फोन्स को सैमसंग के फ्लैगशिप गैलेक्सी एस25 सीरीज जैसे नाम के साथ पेश किया गया है। बता दें कि Samsung Galaxy S25 फ्लैगशिप सीरीज को 2025 की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। Itel S25, Itel S25 Ultra csx 6.78 इंच AMOLED स्क्रीन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इन फोन्स में 32MP सेल्फी कैमरा और 50MP प्राइमरी रियर कैमरे जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Itel S25, Itel S25 Ultra Price
आईटेल एस25 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5,799 PHP (करीब 8400 रुपये) है। वहीं आईटेल एस25 अल्ट्रा को 10,999 PHP (करीब 15,900 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। ग्राहक फिलीपींस में Itel S25 व Itel S25 Ultra को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।
Netflix पर देखें फ्री कॉन्टेन्ट, मूवी और वेब सीरीज के लिए नहीं पड़ेगी सब्सक्रिप्शन की जरूरत, जानें क्या है स्पेशल सर्विस
आईटेल के इन दोनों स्टैंडर्ड मॉडल्स को ब्रोमो ब्लैक,, मैम्बो मिंट और सहारा ग्लेम कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। जबकि आईटेल एस25 अल्ट्रा ब्लैक, ओशन और टाइटेनियम कलर ऑप्शन में आता है।
Itel S25, Itel S25 Ultra Specifications
आईटेल एस25 और आईटेल एस25 अल्ट्रा स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करते हैं। ये फोन्स ऐंड्रॉयड 14 पर चलते हैं। कंपनी ने स्टैंडर्ड वेरियंट में 6.78 इंच AMOLED स्क्रीन दी है। जबकि अल्ट्रा वेरियंट कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। दोनों फोन्स में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन है।
आईटेल एस25 के चिपसेट का खुलासा नहीं हुआ है। जबकि एस25 अल्ट्रा में Unisoc T620 चिपसेट, 8GB रैम व 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
Itel S25 और S25 Ultra में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
कनेक्टिविटी के लिए एस25 और एस25 अल्ट्रा में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एनएफसी के साथ यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स हैं। वहीं अल्ट्रा मॉडल में इन्फ्रारेड ट्रांसमिटर दिया गया है। दोनों डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है। आईटेल एस25 में IP54 रेटिंग जबकि एस25 अल्ट्रा में IP64 रेटिंग मिलती है।
Itel S25, Itel S25 Ultra, Itel S25 Price, Itel S25 Ultra Price, Itel S25 Specifications, Itel S25 Ultra Specifications, Itel Smartphone, आईटेल, आईटेल एस25, आईटेल एस25 कीमत, आईटेल एस25 अल्ट्रा
