Itel Power Series Coming to india: आईटेल अपनी पावर सीरीज में नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Itel Power Series में कंपनी तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। नए टीजर में कंपनी ने आने वाले पावर सीरीज फोन्स की लॉन्च टाइमलाइन और डिजाइन का खुलासा कर दिया है। टीजर इमेज से नए आईटेल हैंडसेट्स की स्क्रीन और बैक पैनल डिजाइन का पता चलता है।
कंप्यूटर की खोज कब हुई थी? जानें किसने बनाया था दुनिया का पहला कंप्यूटर
आईटेल ने कन्फर्म कर दिया है कि नई पावर सीरीज में कंपनी तीन नए फोन्स को फरवरी 2024 में लॉन्च करेगी। हालांकि, अभी तक इन स्मार्टफोन्स के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। इन तीन में से एक स्मार्टफोन मॉडल को लेकर कंपनी का कहना है कि इसे गूगल के साथ पार्टनरशिप में पेश किया जाएगा और यह दुनिया का पहला Android 14 Go Edition डिवाइस होगा। बता दें कि गो एडिशन को बजट स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया जाता है।
Itel Power Series में एक्सक्लूसिव मेमोरी फीचर
कंपनी द्वारा भेजे गए प्रेस नोट में कंपनी ने जानकारी दी है कि आने वाली Itel Power Series के हैंडसेट में अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलेगी। जबकि सीरीज के तीसरे मॉडल को एक्सक्लूसिव मेमोरी फीचर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने इन हैंडसेट के बारे में और कोई खुलासा नहीं किया है।
Itel ने आने वाले पावर सीरीज हैंडसेट्स के दो टीजर जारी किए हैं जिनसे डिजाइन का पता चलता है। इन टीजर में दिए गए Power Play कैप्शन से पुष्टि होती है कि फोन को भारत में एक्सक्लूसिव तौर पर ऐमजॉन इंडिया पर उपलब्ध कराया जाएगा। डिवाइस में डिस्प्ले पर Dynamic Bar कटआउट भी देखा जा सकता है। बता दें कि आईटेल का डायनामिक बार, ऐप्पल के डायनामिक बार की तरह है जिस पर यूजर्स आसानी से नोटिफिकेशन और अलर्ट देख सकते हैं।