Itel P55+ launched: आईटेल ने कुछ समय पहले ही अपना itel P55 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस सीरीज में एक और नया फोन अफ्रीका में पेश कर दिया है। itel P55+ हैंडसेट कंपनी का नया बजट हैंडसेट है। नए आईटेल पी55 प्लस में 256GB इनबिल्ट स्टोरेज, Unisoc प्रोसेसर, 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं। आईटेल के इस फोन को पिछले महीने यानी दिसंबर 2023 में Google Play Console के डेटाबेस पर देखा गया था। आपको बताते हैं P55+ की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

itel P55+ कीमत

आईटेल पी55+ को अफ्रीका में 140 डॉलर (करीब 11,600 रुपये) के दाम पर उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। फोन को गैलेक्सी ब्लू, रॉयल ग्रीन और मेटोर पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा।

Itel P55+ स्पेसिफिकेशन्स

आईटेल पी55 प्लस में 6.6 इंच IPS LCD पंच-होल डिस्प्ले दी गई है जो एचडी+ (720 x 1612 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिवाइस ऐंड्रॉयड 13 OS बेस्ड आईटेल के कस्टम UI के साथ आती है। फोन में Dynamic बार सपोर्ट मिलता है यानी यूजर्स Apple के Dynamic Island की तरह इस पर नोटिफिकेशन आदि देख सकते हैं।

Itel P55+ में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है जो AI लेंस और LED फ्लैश के साथ आता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस हैंडसेट में डुअल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.4mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आईटेल का यह फोन फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है।

आईटेल का यह किफायती फोन 4G सपोर्ट करता है। इसमें Unisoc T606 चिपसेट मौजूद है। डिवाइस में 4 जीबी/8 जीबी इनबिल्ट रैम के साथ 8 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट भी दिया गया है। फोन में 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन भी है। हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। आईटेल के मुताबिक, डिवाइस को 0 से 65 प्रतिशत तक चार्ज होने में करीब 30 मिनट लगते हैं। जबकि यह 75 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।