Itel launches Magic X Pro 4G Phone: आईटेल ने भारत में अपना नया फीचर फोन लॉन्च कर दिया है। itel Magic X Pro कंपनी का नया फीचर फोन है और यह हाई-स्पीड हॉटस्पॉट कनेक्टिविटी के साथ आता है। itel के मुताबिक, इस फीचर फोन से हॉटस्पॉट कनेक्टिविटी के जरिए 8 डिवाइस तक कनेक्ट किए जा सकते हैं। बता दें कि इससे पहले Magic X Series में Itel Magic X और Itel Magic X Play 4G VoLTE फीचर फोन भी भारत में लॉन्च हो चुके हैं। आपको बताते हैं नए मैजिक एक्स प्रो फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…
itel Magic X Pro Features
आईटेल मैजिक एक्स प्रो में 4G VoLTE टेक्नोलॉजी मिलती है। इस फोन में 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले दी गई है। फोन की डिजाइन बढ़िया है और यह साइज़ में छोटा है। फोन में 8 गेम पहले से इंस्टॉल आते हैं। आईटेल के इस फोन में VGA रियर कैमरा दिया गया है और यह ड्यूल सिम कार्ड सपोर्ट करता है।
जैसा कि हमने बताया, फोन के जरिए 8 डिवाइस तक को हॉटस्पॉट से कनेक्ट किया जा सकता है। itel Magic X Pro के साथ बॉक्स में चार्जर और वायरलेस हेडसेट मिलता है। यह डिवाइस HD-इनेबल VoLTE कॉल और LetsChat चैट ग्रुप के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 2500mAh की बैटरी दी गई है। मैजिक एक्स प्रो बू प्ले एक और काम का नया फीचर इस हैंडसेट में दिया गाय है।
मैजिक एक्स प्रो के साथ यूजर्स ऑनलाइन म्यूजिक सुन सकते हैं। इस फीचर फोन में FM Radio मिलता है। इसके अलावा हैंडसेट में गाने प्री-लोड आते हैं। Built-in BoomPlay के जरिए यूजर्स 74 मिलियन (7.4 करोड़) से ज्यादा गाने स्ट्रीम कर सकते हैं।
itel Magic X Pro 4G फोन 12 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। इनमें अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, तेलगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, बंगाली, उड़िया, असमी और उर्दू शामिल हैं।
itel Magic X Pro 4G Price
आईटेल मैजिक एक्स प्रो 4जी फोन की कीमत 2,999 रुपये है। यह फोन 2 साल की सर्विस वारंटी के साथ आता है। हैंडसेट को ब्लैक और ब्लू कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। फोन को ऑफलाइन व ऑनलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।
