itel L Series Smart TVs Launched in india: Itel ने भारत में अपनी नई किफायती स्मार्ट टीवी सीरीज (itel affordable Smart TV) से पर्दा उठा दिया है। Itel L Series में कंपनी ने 32 इंच HD और 43 इंच FHD स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। इन दोनों टीवी का मॉडल नंबर क्रमशः L3265 और L4365 है। कंपनी का कहना है कि इन टीवी से विविड और शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा। हम आपको बता रहे हैं नए आईटेल स्मार्ट टीवी की कीमत और फीचर्स के बारे में जानें सबकुछ…
itel L Series 32 inch HD, 43 inch FHD Smart TVs Price in india
आईटेल की L Series में 32 इंच एचडी रेडी टीवी को देश में 8,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि 43 इंच स्क्रीन टीवी को 16,599 रुपये में खरीदा जा सकता है। 43 इंच स्क्रीन टीवी को बजाज फाइनैंस लिमिटेड और HDFC बैंक कार्ड के जरिए ईजी EMI ऑप्शन पर लिया जा सकता है। इन दोनों टीवी को कंपनी की वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है।
itel L Series 32 inch HD, 43 inch FHD Smart TVs Features
जैसा कि हमने बताया, L Series TV को 32 इंच एचडी रेडी और 43 इंच फुलएचडी स्क्रीन साइज़ में लॉन्च किया गया है। ये टीवी Coolita ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं। इनमें 512एमबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम मिलती है।
32 इंच वाले आईटेल स्मार्ट टीवी में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली G31MP2 मिलता है। इस टीवी में वाई-फाई, क्रोमकास्ट सपोर्ट भी दिया गया है। टीवी में 3 HDMI पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट हैं। बात करें साउंट आउटपुट की तो इसमें 24W के स्पीकर्स मिलते हैं। टीवी में डॉल्बी ऑडियो, बिल्ट-इन मल्टी-सिनेरियो साउंड इफेक्ट्स भी हैं। दिए गए 32 इंच स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। टीवी के साथ स्मार्ट रिमोट कंट्रोल दिाय गया है। आईटेल के इस टीवी में Prime Video, YouTube, SonyLiv, Zee5 जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है।
itel L Series के 43 इंच स्क्रीन वाले टीवी में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली G31MP2 दिया गया है। इस टीवी में वाई-फाई, क्रोमकास्ट, दो HDMI, दो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। टीवी में फुलएचडी स्क्रीन है जिसका व्यूइंग ऐंगल 178 डिग्री है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। इस टीवी में 12W के दो बॉक्स स्पीकर्स दिए गए हैं जो डॉल्बी ऑडियो, बिल्ट-इन मल्टी सिनेरियो साउंड इफेक्ट जैसे फीचर्स सपोर्ट करते हैं। टीवी के साथ स्मार्ट रिमोट कंट्रोल के अलावा प्राइम वीडियो, यूट्यूब, सोनीलिव और Zee5 सपोर्ट मिलता है।