Itel A95 5G launched: आईटेल ने भारत में अपनी A-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। आईटेल ए95 5जी कंपनी का लेटेस्ट हैंडसेट है जिसे 9,599 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। Itel A95 5G में 5000mAh बड़ी बैटरी, AI फीचर्स और 50MP प्राइमरी रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नया आईटेल ए95 5जी हैंडसेट IP54 रेटिंग के साथ आता है जो डस्ट व स्प्लैश रेजिस्टेंस है। जानें नए आईटेल स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में…
Itel A95 5G Price
आईटेल ए95 5जी के 4 जबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 9,599 रुपये है। 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन ब्लैक, गोल्ड और मिंट ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। हैंडसेट पर कंपनी 100 दिन तक स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑप्शन दे रही है।
Moto Book 60: मोटोरोला ने भारत में लॉन्च किया पहला लैपटॉप, 14 इंच बड़ी स्क्रीन के साथ 1TB तक स्टोरेज
Itel A95 5G Specifications
आईटेल ए95 5जी स्मार्टफोन में 6.67 इंच एचडी+ IPS LCD स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है और Panda Glass प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 6GB तक रैम व 128GB इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 14 के साथ आता है।
कंपनी का दावा है कि आईटेल ए95 स्मार्टफोन में 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। सिक्यॉरिटी के लिए Itel A95 में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। फोन में IP54 डस्ट और स्प्लैश-रेजिस्टेंट रेटिंग दी गई है। फोन में इन्फ्रारेड सेंसर है और 7.8mm मोटाई के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए Itel A95 स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। कैमरा 2K वीडियो रिकॉर्डिंग, डुअल वीडियो कैप्चर और Vlog मोड सपोर्ट करता है। हैंडसेट में AI Voice Assistant, Aivana और Ask AI टूल्स दिए गए हैं। फोन में Dynamic Bar फीचर भी है।