आज का दौर डिजिटल पेमेंट का दौर हैं। इस डिजिटल पेमेंट के इस दौर में AutoPay (ऑटो डेबिट) सुविधा ने लोगों की जिंदगी को काफी आसान बना दिया है। आज मोबाइल रिचार्ज, OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन से लेकर EMI जैसे कई भुगतान हर महीने अपने आप कट जाते हैं। इससे न सिर्फ समय की बचत होती है, बल्कि पेमेंट भूल जाने की परेशानी भी खत्म हो जाती है।

भारत में यूपीआई के बढ़ते इस्तेमाल के साथ फोनपे, गूगल पे और पेटीएम जैसे ऐप्स ने ऑटो पे फीचर को और ज्यादा आसान बना दिया है। यूजर एक बार अनुमति देता है और तय डेट पर अपने आप पैसे कट जाते हैं। हालांकि, कई बार यही सुविधा परेशानी बन जाती है। कई यूजर्स को अक्सर याद नहीं रहता कि उन्होंने किन-किन सर्विसेज के लिए AutoPay चालू किया है। कई ऐसी सर्विसेज के लिए भी पैसे कट जाते हैं जिन सर्विसेज की उन्हें अभी जरूरत नहीं या उन्हें काफी पहले ही बंद हो जाना था।

यह अच्छी बात है कि इन सभी UPI ऐप्स में AutoPay को मैनेज करने का ऑप्शन दिया गया है। आप आसानी से यह देख सकते हैं कि कौन-कौन सी सर्विस AutoPay पर चल रही है और जरूरत न होने पर उसे समय रहते कैंसिल भी कर सकते हैं…

ChatGPT और Google Gemini की सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट करें? जानिए स्टेप-बाय-स्टेप आसान तरीका

फोन-पे के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

  • सबसे पहले फोन-पे ऐप ओपन करें।
    होम पेज में दिखाई दे रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
    फिर स्क्रॉल डाउन करके नीचे आएं।
    यहां मैनेज पेमेंट पर क्लिक करें।
    आपको नीचे मोर ऑप्शन्स सेक्शन के तहत AutoPay का ऑप्शन मिलेगा।
    इस पर आपको क्लिक करना हैं।
    आपको Ongoing टैब में सभी सर्विसेस के लिए चालू ऑटो पे की लिस्ट दिख जाएगा।
    जिस सर्विस के लिए ऑटो पे कैंसिल करना है, उस पर क्लिक करके आगे की प्रोसेस पूरी कर लें।
    आपको ऑटो पे डिलीट या फिर कैंसिल करने के लिए यूपीआई पिन दर्ज करना होगा।

पेटीएम ऐप के जरिए सेटअप किया गया ऑटो पे ऐसे करें बंद

– सबसे पहले पेटीएम ऐप ओपन करके प्रोफाइल पर जाएं।
– अब स्क्रॉल डाउन करके नीचे आएं।
– यहां UPI सेटिंग पर क्लिक करें।
– फिर यहां आपको ऑटोमेटिक पेमेंट या फिर पेमेंट मैनेजमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
– आप अब यहां पर जिस पेमेंट को आप कैंसिल करना चाहते हैं, उस पेमेंट को सिलेक्ट करें।
– इसके बाद कैंसिल ऑटो पे पर क्लिक करें और कन्फर्म कर दें। ​

2025 में WhatsApp हुआ और सुरक्षित: Meta AI, नए चैट फिल्टर समेत इन नए फीचर्स ने बदला चैटिंग एक्सपीरियंस

गूगल पे के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

– सबसे पहले गूगल पे ऐप ओपन करें।
– राइट साइड में दिखाई दे रहे You टैब पर क्लिक करें।
– फिर नीचे आएं और AutoPay के ऑप्शन पर क्लिक करें।
– यहां आपको तीन सेक्शन लाइव, पेंडिंग और कम्पलीट यानी पूरा मिलेंगे।
– आपको इनमें से लाइव सेक्शन में जाना है।
– इसके बाद कैंसिल ऑटो पे पर क्लिक करें।
– फिर यूपीआई पिन दर्ज कर दें।