http://www.irctc.co.in ने भारतीय रेलवे के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए पोर्टल में आमूल-चूल बदलाव किए हैं। वेबसाइट का नया डिजाइन साफ-सुथरा है और इसे यूजर-फ्रेंडली बनाने का प्रयास किया गया है। अब बिना IRCTC अकाउंट में लॉगिन किए भी यूजर्स ट्रेन सर्च कर सकते हैं। इसके अलावा ट्रेनों की टाइमिंग, सीट उपलब्धता की जानकारी भी बिना लॉगिन किए मिल सकेगी। इससे पहले, यूजर्स को ऐसी जानकारी पाने के लिए लॉगिन करना पड़ता था। नई IRCTC वेबसाइट पर क फीचर यह भी जोड़ा गया है कि लॉग-इन फॉर्म के ठीक नीचे ट्रेनों का पीएनआर स्टेटस चेक किया जा सकता है।
वेबसाइट के नए सर्च ऑन्शन में ट्रेनों के आने/जाने का समय, ट्रेनों का प्रकार और श्रेणी चुनने के विकल्प जोड़े गए हैं। इसके अलावा जिस फीचर से यूजर्स को सबसे ज्यादा फायदा होने की उम्मीद है, वह ये है कि अब IRCTC की वेबसाइट आपके वेटिंग टिकट के कंफर्म होने की संभावना के बारे में भी बताएगी। यह फीचर मशीन लर्निंग एल्गॉरिद्म का प्रयोग कर बुकिंग कंफर्म होने का अनुमान लगाता है। इसके जरिए ट्रेनों का पुराना डाटा और लाइव स्थिति पर भी नजर रखी जाती है और उसके बाद प्रतिशत में आपके टिकट कंफर्म होने की संभावना बताई जाती है।
irctc.co.in पर कैसे जानें कंफर्म होगी कि नहीं आपकी टिकट:
– जिन यात्रियों के पास कंफर्म टिकट नहीं हैं, वे CNF Probability नाम के विकल्प पर क्लिक करके अपने टिकट के कंफर्म होने की संभावना जान सकते हैं।
– IRCTC के अनुसार, टिकट कंफर्म होने की संभावना तय करने के लिए वह वर्तमान और पिछले ट्रेंड्स को एनालाइज करती है। यह जानकारी हमेशा सही हो ऐसा भी नहीं है, मगर यात्रियों को इससे एक अंदाजा मिल जाता है।
irctc.co.in ने My Transactions विकल्प को भी नए फिल्टर्स से अपडेट किया है। इसमें यूजर्स अब यात्रा की तारीख, आने वाली और पूरी हो चुकीं यात्राएं, बुकिंग की तारीख व अन्य जानकारियां देख सकेंगे। ‘विकल्प’ के जरिए यूजर्स बोर्डिंग प्वॉइंट में बदलाव कर सकते हैं या उसी रूट पर अन्य ट्रेनें देख सकते हैं।