भारतीय रेल ने आज (13 नवंबर, 2019) 258 ट्रेनें कैंसल कर रखी हैं, जबकि 123 रेलगाड़ियां आंशिक तौर पर रद्द हैं। कैंसल गाड़ियों में 05105 गोरखपुर-बस्ती, 06571 बांसवाड़ी-होसुर, 08014 मिदनापुर-खड़गपुर, 08761 रायगढ़-रायपुर जंक्शन और 17307 मैसूर-बगलकोट को जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं। वहीं, आंशिक रूप से रद्द ट्रेनों में 11029 कोयना एक्सप्रेस, 12017 नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस, 13010 दून एक्सप्रेस, 13124 सीतामढ़ी-सियालदाह और 14712 श्रीगंगानगर से हरिद्वार तक जाने वाली ट्रेनें हैं।