रेलवे ने आज (20 सितंबर) चलने वाली 230 ट्रेनों को रद्द कर दिया। 14 ट्रेनों के रूट बदल दिए, साथ ही 13 ट्रेनों को रीशेड्यूल भी किया गया है। अगर आज आपकी ट्रेन से कहीं जाने की प्लानिंग है तो घर से निकलने से पहले एक बार चेक कर लें कि आपकी ट्रेन का स्टेटस क्या है। कहीं आपकी ट्रेन को भी तो कैंसिल नहीं कर दिया गया है। या फिर आपकी ट्रेन की टाइमिंग तो नहीं बदल दी गई है या उसके रूट को तो नहीं बदल दिया गया है। इसलिए अपनी ट्रेन की स्थिति कन्फर्म करने के बाद ही घर से अपना सामान लेकर निकलें। कहीं ऐसा न हो आप बिना चेक किए ही घर से चल दें और आपकी ट्रेन कैंसिल हो गई हो या फिर ट्रेन तो चल रही हो लेकिन उसके रूट को बदल दिया गया हो। पता चले आप तो स्टेशन पर पहुंचें और ट्रेन उस स्टेशन पर ही न आए।