iQoo Z9x 5G launched: आईक्यू ने आज (16 मई 2024) को भारत में अपना लेटेस्ट बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। नए आईक्यू ज़ेड9एक्स स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 चिपसेट, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं। iQOO Z9x 5G में 50MP प्राइमरी और 6000mAh बैटरी भी दी गई है। जानें इस बजट फोन में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व सारे फीचर्स…

iQoo Z9x 5G price in India

आईक्यू ज़ेड9एक्स 5जी के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है। जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन 14,499 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इस फोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Best Split AC: गर्मी से हैं परेशान तो खरीद लें 1 टन क्षमता वाले ब्रैंडेड सस्ते एसी, जबरदस्त ठंडक के साथ बिजली बिल भी आएगा कम!

iQoo Z9x 5G को ग्रीन और ग्रे कलर में भारत में लॉन्च किया गया है। फोन की बिक्री 21 मई दोपहर 12 बजे से ऐमजॉन और आईक्यू के ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी। ग्राहक SBI और ICICI बैंक कार्ड ट्रांजैक्शन के जरिए फोन पर 1000 रुपये की छूट पा सकते हैं।

iQoo Z9x 5G specifications, features

आईक्यू ज़ेड9एक्स 5G स्मार्टफोन Funtouch OS 14 बेस्ड ऐंड्रॉयड 14 के साथ आता है। फोन में 6.72 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,408 पिक्सल) LCD स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पिक्सल डेनसिटी 393 पीपीआई है। आईक्यू ज़ेड9एक्स 5जी में 8 जीबी तक रैम और ऑक्टा-कोर 4nm स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में स्टोरेज के लिए 128 जीबी का ऑप्शन मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

आईक्यू के इस फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 44W Flash Charge सपोर्ट के साथ आती है। डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, गायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 165.7x76x7.99mm और वजन 199 ग्राम है।

आईक्यू के इस हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। हैंडसेट में डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं।