iQOO Z9 Turbo+ Launched: आईक्यू ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। नए iQOO Z9 Turbo+ में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ चिपसेट, 16GB तक रैम और 6400mAh बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नए आईक्यू ज़ेड9 टर्बो प्लस स्मार्टफोन में 50MP डुअल रियर कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। बता दें कि इससे पहले Z-Series में iQoo Z9 Turbo, iQoo Z9 और iQoo Z9x भी लॉन्च किए जा चुके हैं। आपको बताते हैं इस नए आईक्यू स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में…
iQOO Z9 Turbo+ Price
आईक्यू ज़े9 टर्बो+ के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 2,299 युआन (करीब 27,300 रुपये) से शुरू होती है। हैंडसेट को 16 जीबी तक रैम व 512 जीबी तक स्टोरेज वेरियंट के साथ 4 वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। यह फोन मिडनाइट ब्लैक, मूनलाइट शैडो टाइटेनियम और स्टारलाइट व्हाइट कलर में आता है।
iQOO Z9 Turbo+ Specifications
आईक्यू ज़ेड9 टर्बो+ स्मार्टफोन डुअल-सिम सपोर्ट करता है। हैंडसेट में 6.78 इंच 1.5K (1,260 x 2,800 पिक्सल)AMOLED स्क्रीन दी गई है जो 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में गेमिंग के लिए अलग से Q1 चिपसेट और ग्राफिक्स के लिए Arm Immortalis-G720 है। फोन में 16 जीबी तक रैम सपोर्ट और 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। हैंडसेट में ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड OriginOS 4 दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए iQOO Z9 Turbo+ में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट अपर्चर एफ/1.79 के साथ 50 मेगापिक्सल Sony LYT-600 प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। सिक्यॉरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। डिवाइस का डाइमेंशन 163.72×75.88×7.98mm और वजन 196 ग्राम है।
आईक्यू के इस फोन को पावर देने के लिए 6400mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, NFC और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।