iQOO Z9 Turbo Long Battery Life Edition Launched:आईक्यू ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन iQOO Z9 Turbo Long Battery Life Edition लॉन्च कर दिया है। आईक्यू जेड9 टर्बो लॉन्ग बैटरी लाइफ एडिशन में 6400mAh बड़ी बैटरी, Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट, 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Turbo Series का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 16GB तक रैम के साथ आता है। स्टैंडर्ड वेरियंट को 6000mAh बड़ी बैटरी के साथ अप्रैल 2024 में लॉन्च किया गया था। आपको बताते हैं नए आईक्यू जेड9 टर्बो स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

6000mAh बैटरी, 50MP कैमरे वाले वीवो स्मार्टफोन की कीमत में बड़ी कटौती, जानें क्या है नया दाम

iQOO Z9 Turbo Long Battery Life Edition Price

आईक्यू जेड9 टर्बो लॉन्ग बैटरी लाइफ एडिशन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,899 युआन (करीब 21,000 रुपये) है। वहीं 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 2,199 युआन (25,000 रुपये), 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 2,099 युआन (करीब 24,000 रुपये) और 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 2,399 यु्आन (करीब 30,000 रुपये) है।

iQOO Z9 Turbo Long Battery Life Edition Features

आईक्यू जेड9 टर्बो लॉन्ग बैटरी लाइफ एडिशन में 6.78 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ तक है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड OriginOS 5 के साथ आता है। आईक्यू के इस हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट मौजूद है। फोन में 16GB तक रैम और 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है।

Redmi Turbo 4: 6550mAh बड़ी बैटरी वाला नया रेडमी स्मार्टफोन, इसमें है 512GB स्टोरेज और 16GB रैम

iQOO Z9 Turbo Long Battery Life Edition को पावर देने के लिए 6400mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। डिवाइस का डाइमेंशन 163.72×75.88×7.98mm और वजन 196 ग्राम है।

आईक्यू के इस लेटेस्ट फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 50MP Sony LYT-600 सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

कनेक्टिविटी के लिए iQOO Z9 Turbo Long Battery Life Edition में 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में ई-कंपास, ग्रेविटी सेंसर, लाइट सेंसर, गायरोस्कोप,आईआर रिमोट कंट्रोल, एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेशियल रिकग्निशन फीचर्र मिलते हैं। हैंडसेट में IP64 रेटिंग दी गई है।