iQOO Z7s 5G launched in India: iQOO ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन iQOO Z7s 5G लॉन्च कर दिया है। देश में Z7-Series का यह दूसरा स्मार्टफोन है। आईक्यू ज़ेड7एस 5जी में 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज और 64MP रियर कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इससे पहले कंपनी ने मार्च 2023 में डाइमेंसिटी 920 चिपसेट वाले iQOO Z7 5G फोन से पर्दा उठाया था। जानें लेटेस्ट iQOO Z7s 5G की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में…
iQOO Z7s 5G Specifications
आईक्यू ज़ेड7एस 5जी स्मार्टफोन में 6.38 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन (1080 x 2400 पिक्सल) ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है। सिक्यॉरिटी के लिए फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
आईक्यू के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है। गेमिंग एक्सपीरियंस की बात करें तो स्मार्टफोन में मोशन कंट्रोल, 1200 हर्ट्ज़ इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट और अल्ट्रा गेम मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस में 6 जीबी व 8 जीबी रैम ऑप्शन मिलते हैं। हैंडसेट में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। डिवाइस में OIS सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, 2 मेगापिक्सल बोकेह कैमरा और एलईडी फ्लैश दिए गए हैं।
iQOO Z7s 5G स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 OS बेस्ड FunTouch OS 13 के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन में ड्यूल सिम सपोर्ट, 5G, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन की बात करें तो आईक्यू का यह स्मार्टफोन देखने iQOO Z7 जैसा है। दोनों में सबसे बड़ा फर्क चिपसेट का है। ज़ेड7 स्मार्टफोन डाइमेंसिटी 920 चिपसेट के साथ आता है। जबकि Z7s में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है।
iQOO Z7s 5G price in India
आईक्यू Z7s 5G स्मार्टफोन को ऐमजॉन और आईक्यू इंडिया की वेबसाइट पर खरीदने के लिए लिस्ट कर दिया गया है। 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 18,999 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 19,999 रुपये में लिया जा सकता है। स्मार्टफोन को नॉर्वे ब्लू और पैसिफिक नाइट कलर में उपलब्ध कराया गया है। ऐमजॉन पर मिल रहे बैंक ऑफर अप्लाई करने के बाद इस हैंडसेट को 17,499 रुपये की प्रभावी कीमत पर लेने का मौका है।