iQOO Z7 Pro Sale: आईक्यू ने भारत में हाल ही में अपना लेटेस्ट Z-Series स्मार्टफोन iQOO Z7 Pro लॉन्च किया है। आईक्यू का यह फोन आज (5 सितंबर 2023) से पहली बार देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। आईक्यू ज़ेड7 प्रो 5जी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 64MP रियर कैमरा और 4600mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बताते हैं नए iQOO Phone की कीमत, लॉन्च ऑफर्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से…
iQOO Z7 Pro 5G कीमत व लॉन्च ऑफर्स
आईक्यू ज़ेड7 प्रो 5जी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 23,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। Z-Series के 8 जीबी रैम व 256 जीबी सटोरेज वेरियंट का दाम 24,999 रुपये रखा गया है। स्मार्टफोन की बिक्री आज (5 सितंबर) दोपहर 12 बजे से एक्सक्लूसिव तौर पर iQOO स्टोर और ऐमजॉन इंडिया पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। यह फोन ग्रेफाइट मैट और ब्लू लागून कलर में आता है।
लॉन्च ऑफर की बात करें तो SBI और HDFC कार्ड ट्रांजैक्शन के जरिए स्मार्टफोन लेने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। बता दें कि बैंक ऑफर का फायदा ऐमजॉन से लिया जा सकता है। iQOO स्टोर से iQOO Z7 Pro स्मार्टफोन को ICICI और HDFC क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिए लेने पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा।
iQOO Z7 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स
आईक्यू ज़ेड7 प्रो स्मार्टफोन में 6.78 इंच कर्व्ड AMOLED फुलएचडी+ (2400 × 1080 पिक्सल) रेजॉलूशन डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट रेट 120 हर्ट्ज़ है और यह 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। फोन को पावर देने के लिए 4600की बैटरी दी गई है जो 66W फ्लैशचार्ज सपोर्ट करती है।
iQOO Z7 Pro 5G में 8 जीबी रैम के साथ 128 व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। रैम को 8GB तक एक्सटेंड करने का विकल्प भी मिलता है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Mali G610 GPU मौजूद है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Funtouch OS 13 के साथ आता है। स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 14 और ऐंड्रॉयड 15 अपडेट मिलने का वादा किया गया है।
आईक्यू के इस फोन में OIS सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल बोकेह और ऑरा लाइट एलईडी फ्लैश दिए गए हैं। फोन 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इस हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो पोर्ट, सिंगल स्पीकर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। iQOO Z7 Pro का डाइमेंशन 164.10 × 74.80 × 7.36mm और वज़न 175 ग्राम है। यह फोन डुअल सिम कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। हैंडसेट में 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।